ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं इतने पद, TGT के सबसे अधिक पद रिक्त - teachers vacant post in himachal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 4:54 PM IST

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों का मुद्दा लंबे समय से चर्चाओं में रहा है. बेरोजगार अध्यापकों के संघ इन पदों को भरने की मांग भी कई बार सरकार से कर चुके हैं. इस बारे में सरकार से विधानसभा के मानसून सत्र में सवाल भी पूछा गया था. सरकार ने जवाब में बताया था कि कितने शिक्षकों के पद खाली हैं और कितने पद स्वीकृत हैं.

शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं कई पद
शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं कई पद (ETV BHARAT)

शिमला: हिमाचल के स्कूलों में शिक्षकों की कमी मुद्दा हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या तेजी से गिर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. स्कूलों में कला अध्यापकों, टीजीटी, डीपीई के कई पद खाली चल रहे हैं. इसके बाद भी सरकार अब तक इन पदों को नहीं भर पाई है.

आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि कला अध्यापक के लम्बित परीक्षा परिणाम को कब तक घोषित करने का विचार रखती है, इन पदों के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना कब जारी की गई थी और इसकी परीक्षा कब आयोजित हुई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं, इनको कब तक भर दिया जाएगा?

सरकार ने अपने जवाब में कहा कि कला अध्यापक के पदों का अन्तिम परिणाम घोषित करने का मामला कैबिनट उप- सिमिति के विचाराधीन है. इन पदों को भरने के लिए दिनांक 24.05.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था, इनकी छंटनी परीक्षा 08.10.2022 को आयोजित की गई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया गया था. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वो इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के लिए प्रयासरत है.

पद का नामस्वीकृत पदरिक्त पद
टीजीटी166231239
एलटी3193238
डीपीई1576110
कला अध्यापक4479

1567( इसमें केवल 686 पद ही रिक्त हैं. 881 पद

राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में पूल में रखे गए हैं

बता दें कि बेरोजगार कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षक संघ ने इन पदों को भरने के लिए सरकार से कई बार गुहार लगा चुका है. बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में खाली पड़े पदों को बैचवाइज भरने के लिए शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन भी किया था.

ये भी पढ़ें: क्या बंद हो गई है हिमकेयर-सहारा योजना, जानिए सरकार ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: खेलों में पदक लाने पर हिमाचली स्पोर्ट्स पर्सन को मिलती है ये इनामी राशि, इतने प्लेयर्स को मिली सरकारी नौकरी

शिमला: हिमाचल के स्कूलों में शिक्षकों की कमी मुद्दा हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या तेजी से गिर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. स्कूलों में कला अध्यापकों, टीजीटी, डीपीई के कई पद खाली चल रहे हैं. इसके बाद भी सरकार अब तक इन पदों को नहीं भर पाई है.

आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि कला अध्यापक के लम्बित परीक्षा परिणाम को कब तक घोषित करने का विचार रखती है, इन पदों के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना कब जारी की गई थी और इसकी परीक्षा कब आयोजित हुई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं, इनको कब तक भर दिया जाएगा?

सरकार ने अपने जवाब में कहा कि कला अध्यापक के पदों का अन्तिम परिणाम घोषित करने का मामला कैबिनट उप- सिमिति के विचाराधीन है. इन पदों को भरने के लिए दिनांक 24.05.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था, इनकी छंटनी परीक्षा 08.10.2022 को आयोजित की गई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया गया था. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वो इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के लिए प्रयासरत है.

पद का नामस्वीकृत पदरिक्त पद
टीजीटी166231239
एलटी3193238
डीपीई1576110
कला अध्यापक4479

1567( इसमें केवल 686 पद ही रिक्त हैं. 881 पद

राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में पूल में रखे गए हैं

बता दें कि बेरोजगार कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षक संघ ने इन पदों को भरने के लिए सरकार से कई बार गुहार लगा चुका है. बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में खाली पड़े पदों को बैचवाइज भरने के लिए शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन भी किया था.

ये भी पढ़ें: क्या बंद हो गई है हिमकेयर-सहारा योजना, जानिए सरकार ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: खेलों में पदक लाने पर हिमाचली स्पोर्ट्स पर्सन को मिलती है ये इनामी राशि, इतने प्लेयर्स को मिली सरकारी नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.