ETV Bharat / state

बिहार में ठनका की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, रोहतास में 4 महिला और 1 बच्चा भी झुलसा - Lightening in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 10:30 PM IST

बिहार के रोहतास, आरा, कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें. गर्जन के समय खुले में या पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचें. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में आकाशीय बिजली का कहर (Etv Bharat)

पटना : बिहार में अलग अलग जगहों पर ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. लगातार बारिश और बिजली गिरने की वजह से ये हादसा हुआ. मानसून की बारिश की वजह से किसान खेतों में काम कर रहे हैं जैसे ही ठनका गिर रहा है लोग इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. पहला मामला रोहतास का है जहां आकाशीय आफत की चपेट में आने से 4 महिला समेत 5 लोग झुलस गए. रोहतास में ये हादसा अलग-अलग जगह पर हुआ.

सासाराम में 2 की मौत, 5 झुलसे : घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. पहली घटना करगहर की है. जहां किसान विमल साह की वज्रपात से मौत हो गई. बताया जाता है कि विमल जब अपने खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान वह वज्रपात से झुलस गए. सभी लोगों से अपील है कि जब भी मौसम विभाग की चेतावनी आए तो वो घरों में ही रहें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें, पक्के मकान में ही ठहरें.

रोहतास में आकाशीय बिजली से घायल महिला का इलाज
रोहतास में आकाशीय बिजली से घायल महिला का इलाज (ETV Bharat)

एक बच्चा भी झुलसा : दूसरी घटना चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की है. जहां भैंस चरा रहे एक पशुपालक दिनेश साह की ठनका गिरने से मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना चेनारी के ही रामगढ़ की है जहां घर के दरवाजे पर बैठकर कुछ महिलाएं मोबाइल चला रही थीं, इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिरा और चार महिला एवं एक बच्चा झुलस गया. इसके बाद सभी को चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां से सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

भोजपुर में ठनका गिरने से तीन की मौत : बिहार के आरा में आज आसमान से आफत बनकर बिजली गिरी. अलग-अलग जगह पर युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला भी जख्मी हुई है. दरसल आज भोजपुर जिला के अलग अलग जगहों पर जमकर बारिश हुई उसके साथ आसमान से बिजली भी गिरी जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौल गांव की हैं. जहां खेत में मवेशी चरा रही महिलाओं के ऊपर बिजली गिर गयी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला देवंती देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है.

खेत में काम करने के दौरान हादसा : दूसरी घटना सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव की है, यहां भी एक युवक गांव के खेत में भैंस चराने गया था तब ही अचानक मौसम खराब हुआ और आकाश से ठनका गिरा. जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना तियर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला में हुई है. यहां युवती खेत में धान का रोपनी करने गई थी. उसी दौरान तेज बारिश के साथ ठनका गिरा और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कैमूर में ठनका गिरने से 1 की मौत : कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के ईशिया गांव में धान की रोपनी के करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिला गंभीर रूप से झुलस गईं, वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. झुलसी हुई महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. ठनका से मरने वाले लोगों को मुआवजे की मांग की गई है. बता दें कि ठनका से मरने वालों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रशासन की तरफ से दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में अलग अलग जगहों पर ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. लगातार बारिश और बिजली गिरने की वजह से ये हादसा हुआ. मानसून की बारिश की वजह से किसान खेतों में काम कर रहे हैं जैसे ही ठनका गिर रहा है लोग इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. पहला मामला रोहतास का है जहां आकाशीय आफत की चपेट में आने से 4 महिला समेत 5 लोग झुलस गए. रोहतास में ये हादसा अलग-अलग जगह पर हुआ.

सासाराम में 2 की मौत, 5 झुलसे : घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. पहली घटना करगहर की है. जहां किसान विमल साह की वज्रपात से मौत हो गई. बताया जाता है कि विमल जब अपने खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान वह वज्रपात से झुलस गए. सभी लोगों से अपील है कि जब भी मौसम विभाग की चेतावनी आए तो वो घरों में ही रहें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें, पक्के मकान में ही ठहरें.

रोहतास में आकाशीय बिजली से घायल महिला का इलाज
रोहतास में आकाशीय बिजली से घायल महिला का इलाज (ETV Bharat)

एक बच्चा भी झुलसा : दूसरी घटना चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की है. जहां भैंस चरा रहे एक पशुपालक दिनेश साह की ठनका गिरने से मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना चेनारी के ही रामगढ़ की है जहां घर के दरवाजे पर बैठकर कुछ महिलाएं मोबाइल चला रही थीं, इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिरा और चार महिला एवं एक बच्चा झुलस गया. इसके बाद सभी को चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां से सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

भोजपुर में ठनका गिरने से तीन की मौत : बिहार के आरा में आज आसमान से आफत बनकर बिजली गिरी. अलग-अलग जगह पर युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला भी जख्मी हुई है. दरसल आज भोजपुर जिला के अलग अलग जगहों पर जमकर बारिश हुई उसके साथ आसमान से बिजली भी गिरी जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौल गांव की हैं. जहां खेत में मवेशी चरा रही महिलाओं के ऊपर बिजली गिर गयी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला देवंती देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है.

खेत में काम करने के दौरान हादसा : दूसरी घटना सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चंदा गांव की है, यहां भी एक युवक गांव के खेत में भैंस चराने गया था तब ही अचानक मौसम खराब हुआ और आकाश से ठनका गिरा. जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरी घटना तियर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला में हुई है. यहां युवती खेत में धान का रोपनी करने गई थी. उसी दौरान तेज बारिश के साथ ठनका गिरा और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कैमूर में ठनका गिरने से 1 की मौत : कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के ईशिया गांव में धान की रोपनी के करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिला गंभीर रूप से झुलस गईं, वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. झुलसी हुई महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. ठनका से मरने वाले लोगों को मुआवजे की मांग की गई है. बता दें कि ठनका से मरने वालों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रशासन की तरफ से दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.