ETV Bharat / state

जदयू का मिलन समारोह, वशिष्ठ नारायण सिंह ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा- 'टिकट के लिए वहां हो रही मारामारी' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने की तिथि भी समाप्त हो गयी है. सभी दल प्रचार प्रसार में जुटे हैं. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने में लगे हैं. इसी क्रम में पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वशिष्ठ नारायण सिंह
वशिष्ठ नारायण सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 3:43 PM IST

वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जदयू.

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में शनिवार 30 मार्च को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के कई जिलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सोनपुर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरिशंकर चौधरी, राजगीर के नवलेश रविदास और रंजन यादव ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. कई और कार्यकर्ता भी उनके साथ जदयू में शामिल हुए.

"लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया गया है. हमारी पार्टी के लोग जहां-जहां जा रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. आज भी हमारे पार्टी में कुछ लोग जुड़े हैं. राजगीर और सोनपुर के कुछ लोग हमारी पार्टी से जुड़े हैं. इनके आने हमारी पार्टी उस क्षेत्र में काफी मजबूत होगी."- वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जदयू

महागठबंधन पर तंजः महागठबंधन में जिस तरह से उम्मीदवारों को लेकर बयानबाजी हो रही है, जिस तरह से पूर्णिया सीट को लेकर स्थिति बनी हुई है उस पर प्रतिक्रिया देते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देखिए आगे आगे क्या होता है. हम उसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन आगे जो कुछ होगा निश्चित तौर पर वह देखने वाला होगा. जो लोग पहले कहते थे कि एनडीए गठबंधन में कुछ ठीक नहीं है अब वह अपने गठबंधन को देखें.

जदयू छोड़ने वालों से कोई फर्क नहींः वशिष्ठ नारायण सिंह से पूछा गया कि जदयू से बीमा भारती और अभय कुशवाहा राजद में चले गए, तो उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में ऐसा होता है. पार्टी से ऐसे लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस मौके पर जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले लालू ने नीतीश को दिया बड़ा झटका - MLA BIMA BHARTI RESIGN FROM JDU

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, गया JDU जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा RJD में शामिल, औरंगाबाद से ठोकेंगे ताल!

वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जदयू.

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में शनिवार 30 मार्च को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के कई जिलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सोनपुर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरिशंकर चौधरी, राजगीर के नवलेश रविदास और रंजन यादव ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. कई और कार्यकर्ता भी उनके साथ जदयू में शामिल हुए.

"लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया गया है. हमारी पार्टी के लोग जहां-जहां जा रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. आज भी हमारे पार्टी में कुछ लोग जुड़े हैं. राजगीर और सोनपुर के कुछ लोग हमारी पार्टी से जुड़े हैं. इनके आने हमारी पार्टी उस क्षेत्र में काफी मजबूत होगी."- वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जदयू

महागठबंधन पर तंजः महागठबंधन में जिस तरह से उम्मीदवारों को लेकर बयानबाजी हो रही है, जिस तरह से पूर्णिया सीट को लेकर स्थिति बनी हुई है उस पर प्रतिक्रिया देते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देखिए आगे आगे क्या होता है. हम उसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन आगे जो कुछ होगा निश्चित तौर पर वह देखने वाला होगा. जो लोग पहले कहते थे कि एनडीए गठबंधन में कुछ ठीक नहीं है अब वह अपने गठबंधन को देखें.

जदयू छोड़ने वालों से कोई फर्क नहींः वशिष्ठ नारायण सिंह से पूछा गया कि जदयू से बीमा भारती और अभय कुशवाहा राजद में चले गए, तो उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में ऐसा होता है. पार्टी से ऐसे लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस मौके पर जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले लालू ने नीतीश को दिया बड़ा झटका - MLA BIMA BHARTI RESIGN FROM JDU

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, गया JDU जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा RJD में शामिल, औरंगाबाद से ठोकेंगे ताल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.