पटना : नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सारण छपरा के नगर आयुक्त सुमित कुमार को बेतिया का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. खगड़िया के उप विकास आयुक्त प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है.
कई IAS अधिकारियों का तबादला : राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. रोहतास सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण छपरा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. भोजपुर आरा के उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर को नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
प्रियंका रानी छपरा से गईं नवादा : इसके अलावा सारण छपरा के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी को नवादा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. नवादा के उपकार से आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नगर आयुक्त बनाया गया है. मोतिहारी सदर के अनुमंडल पर अधिकारी श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. नालंदा बिहार शरीफ अनुमंडल अधिकारी अभिषेक पलासिया को उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पटना से भेजे गए नालंदा : इधर, भारत बंद के दौरान पुलिस की लाठी खाने के कारण चर्चा में आये अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को नालंदा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. पश्चिम चंपारण के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर अनुपमा सिंह को उपविकास आयुक्त भोजपुर आरा के पद पर पदस्थापित किया गया है. महुआ वैशाली के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिका अन्नी को उप विकास आयुक्त पूर्णिया के पद पर स्थापित किया गया है.
1 IPS का भी हुआ है तबादला : वहीं, दानापुर पटना के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह को उप विकास आयुक्त भागलपुर के पद पर स्थापित किया गया है. सोनपुर सारण के अनुमंडल अधिकारी कुमार निशांत विवेक को उप विकास आयुक्त गोपालगंज के पद पर स्थापित किया गया है. इसके साथ एक आईपीएस पदाधिकारी का भी तबादला किया गया है. निदेशक सह सचिव बिहार खेल प्राधिकरण पटना पंकज कुमार राज को गृह विभाग पटना के पद पर तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, वरीय IAS अधिकारियों का किया तबादला