ETV Bharat / state

बनभूलपुरा की मजार वाली बस्ती में आधी रात को लगी आग, 2 दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक - fire in haldwani huts - FIRE IN HALDWANI HUTS

Fire in huts in Banbhoolpura Haldwani हल्द्वानी में शुक्रवार रात भीषण अग्निकांड हो गया. बनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गियों वाली बस्ती में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आकर 2 दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में जनहानि नहीं हुई.

Fire in huts in Banbhoolpura Haldwani
हल्द्वानी आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 8:08 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 10:31 AM IST

बनभूलपुरा की झोपड़ियों में लगी आग

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास मजार से लगे झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

रेलवे क्रॉसिंग की झुग्गियों में लगी आग: जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़िया को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया. कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. तत्काल फायर ब्रिगेड को झोपड़ियों में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों मौके पर पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भीषण रूप से भड़की आग को काबू में कर लिया गया,

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. आग किन कारणों से लगी, अभी उसका पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं. आग से नुकसान का आकलन जिला प्रशासन कर रहा है. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आसपास की और झोपड़ियां भी उसके चपेट में आ सकती थी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में आरटीओ ऑफिस के पास खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बनभूलपुरा की झोपड़ियों में लगी आग

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास मजार से लगे झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

रेलवे क्रॉसिंग की झुग्गियों में लगी आग: जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़िया को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया. कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. तत्काल फायर ब्रिगेड को झोपड़ियों में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों मौके पर पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भीषण रूप से भड़की आग को काबू में कर लिया गया,

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. आग किन कारणों से लगी, अभी उसका पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं. आग से नुकसान का आकलन जिला प्रशासन कर रहा है. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आसपास की और झोपड़ियां भी उसके चपेट में आ सकती थी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में आरटीओ ऑफिस के पास खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Last Updated : Apr 20, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.