ETV Bharat / state

33 करोड़ की प्रॉपर्टी, दिल्ली-मुंबई में आलीशान बंगले और 8 करोड़ अकाउंट में; इतनी है बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी की नेट वर्थ - Manoj Tiwari Net Worth - MANOJ TIWARI NET WORTH

Manoj Tiwari Net Worth: बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने बुधवार को अपना नामांकन फाइल किया. नामाकंन के दौरान दिये गये हलफनामा में ये खुलासा हुआ है क‍ि उनके पास 12 करोड़ से ज्‍यादा की चल संपत्‍त‍ि है तो अचल संपत्‍त‍ि के रूप में 21 करोड़ से ज्‍यादा के माल‍िक हैं. वहीं बैंक खातों में करीब 2 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं जबकि FD के रूप में 6 करोड़ 50 लाख रुपये जमा है.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 8:02 AM IST

Updated : May 2, 2024, 9:45 AM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज त‍िवारी ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाख‍िल कर द‍िया है. र‍िटर्न‍िंग ऑफ‍िसर के सामने दाख‍िल क‍िए गए हलफनामा में खुलासा हुआ है क‍ि उनके पास 12 करोड़ से ज्‍यादा की चल संपत्‍त‍ि है तो अचल संपत्‍त‍ि के रूप में 21 करोड़ से ज्‍यादा के माल‍िक हैं. चुनावी हलफनामें में अपनी आमदनी का जरिया स‍िंगिंग, एक्टिंग, बैंक इंट्रेस्‍ट आद‍ि को बताया गया है.

दिलचस्‍प बात यह है कि मनोज त‍िवारी के पास कोई नई गाड़ी नहीं है. हालांक‍ि उनके पास 5 पुरानी गाड़‍ियां हैं ज‍िनमें मर्स‍िडीज बेंज से लेकर ऑड‍ी क्‍यू7, इनोवा, होंडा स‍िटी और फॉर्च्‍यूनर शाम‍िल हैं जिनकी मार्केट वैल्‍यू स‍िर्फ 19.50 लाख आंकी गई है. लेक‍िन पत्‍नी सुरभ‍ि त‍िवारी के नाम 3 गाड़‍ियां हैं ज‍िनकी मार्केट वैल्‍यू 30,38,667 रुपए है.

मनोज त‍िवारी के पास कुल 10,50,79,037 रुपए तो पत्‍नी सुरभ‍ि त‍िवारी के पास 1,21,62,254 रुपए की चल संपत्‍त‍ियां हैं. मनोज ति‍वारी की दो बेट‍ियां शानव‍िका त‍िवारी के पास 3,70,000 रुपए और मनोज्ञा त‍िवारी के पास 3,51,000 रुपए कीमत की चल संपत्‍त‍ियां हैं. इस सभी को म‍िलाकर त‍िवारी 12,11,21,291 रुपए की चल संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं. अचल संपत्‍त‍ि के तौर पर वो 17.52 करोड़ तो पत्‍नी सुरभ‍ि 3.5 करोड़ की माल‍िक हैं. यान‍ि दोनों की कुल अचल संपत्‍ति 21.02 करोड़ रुपए की है. मनोज त‍िारी की कुल चल और अचल संपत्‍त‍ियों को म‍िला दें तो 33,13,21,291 रुपए की प्रॉपर्टीज के माल‍िक हैं.

दोनों के नाम करोड़ों की एग्रीकल्‍चर लैंड
अचल संपत्त‍ि के रूप में मनोज त‍िवारी और उनके पत्‍नी के पास एग्रीकल्‍चर लैंड भी हैं. मार्केट वैल्‍यू के अनुसार, मनोज त‍िवारी के पास ब‍ि‍हार के कैमूर ज‍िले में 1.14 करोड़ रुपए कीमत की तो पत्‍नी सुरभ‍ि के नाम यूपी गाज‍ियाबाद में 2.30 करोड़ रुपए कीमत की एग्रीकल्‍चर लैंड है. इसके अलावा मनोज त‍िवारी के नाम यूपी के वाराणसी में भी 2.35 करोड़ की कीमत की नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड भी है.

कमर्श‍ियल ब‍िल्‍ड‍िंग अपार्टमेंट, व‍िरासती/पैतृक भूम‍ि के रूप में भी त‍िवारी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. उनके पास अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में 3 करोड़ की कीमत का एक बंग्‍लो भी है ज‍िसको 2006 में खरीदा गया था. उस वक्‍त उसकी पर्चेज‍िंग कॉस्‍ट मात्र 31,43,448 रुपए थी.

लगातार दो साल पत्‍नी के नाम खरीदी 1.20 करोड़ की दो प्रॉपर्टी
इसके अलावा रेज‍िडेंश‍ियल ब‍िल्‍ड‍िंग अपार्टमेंट, व‍िरासती/पैतृक संपत्‍त‍ि के रूप में मनोज त‍िवारी के नाम करीब 11.03 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ियां भी हैं. साल 2021 में वेस्‍ट ज्‍योत‍ि नगर, शाहदरा, द‍िल्‍ली में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी गई ज‍िसकी मार्केट वैल्‍यू 60 लाख आंकी गई है जोक‍ि पत्‍नी सुरभ‍ि के साथ ज्‍वाइंट प्रॉपर्टी दर्शायी गयी है. पत्‍नी सुरभ‍ि के नाम 2022 में भी एक और प्रॉपर्टी 60 लाख कीमती की फ्रीडम फाइटर एन्‍कलेव, नेब सराय, द‍िल्‍ली में खरीदी गई थी. शपथ पत्र में पत्‍नी के पास कुल 1.20 करोड़ कीमत की दो प्रॉपर्टीज हैं. यह दोनों ही 2021 और 2022 में खरीदी गईं थीं.

बैंक की 69.18 लाख की देनदारी
बात अगर बैंक लोन या दूसरी व‍ित्‍तीय देनदार‍ियों की तो उनके पास कुल 69,18,112 रुपए की देनदारी बकाया है. इसमें से 32,53,347 रुपए की देनदारि‍यां दोनों पर बकाया हैं. इसके अलावी सरकारी बकाया के तौर पर इनकम टैक्‍स ऑथोर‍िटी के समक्ष 1,02,76,413 रुपए के टैक्‍स संशोधन का मामला पेंड‍िंग हैं.

खुद की आय का स्रोत स‍िंगर, एक्‍ट‍िंग, सैलरी, रेंटल इनकम, बैंक से ब्‍याज आद‍ि को बताया है. वहीं पत्‍नी को कंपनीज में डॉयरेक्‍टर के तौर पर म‍िलने वाला मानदेय और बैंक से ब्‍याज को आय का स्रोत द‍िखाया गया है. त‍िवारी ने ब‍िहार से हाई स्‍कूल की है तो यूपी के वाराणसी शहर से इंटर, बीए और एमपीएड क‍िया है.

त‍िवारी के बैंकों में 17 अकाउंट्स
मनोज त‍िवारी के बैंक अकाउंट्स की बात करें तो उनके कुल 17 खाते अलग-अलग बैंकों में हैं ज‍िनमें कुल 2,11,32,453 रुपए ड‍िपॉज‍िट हैं. बैंकों में कुल 6,50,52,089 रुपए की रकम 8 फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉजिट के रूप में हैं. उनकी पत्‍नी के नाम भी तीन सेव‍िंग अकाउंट्स हैं ज‍िनमें 17,72,563 रुपए जमा हैं. यह सभी अकाउंट्स मुंबई में हैं.

द‍िल्‍ली में 25 मई को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी दलों की तरफ से नॉम‍िनेशन फाइल क‍िए जा रहे हैं. नॉर्थ ईस्‍ट सीट से अभी कांग्रेस की तरफ से क‍िसी ने नॉम‍िनेशन दाख‍िल नहीं क‍िया गया है. नामांकन दाख‍िल करने की आख‍िरी तारीख 6 मई है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की 2019 की प्रॉपर्टी की बात करें तो चुनावी हलफनामे में उन्होंने कुल संपत्ति 24,28,17,031 बताई थी और उन पर 1,36,18,755 का कर्ज भी था, लेक‍िन प‍िछले 5 सालों में उनकी प्रॉपर्टी में करीब 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज त‍िवारी ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाख‍िल कर द‍िया है. र‍िटर्न‍िंग ऑफ‍िसर के सामने दाख‍िल क‍िए गए हलफनामा में खुलासा हुआ है क‍ि उनके पास 12 करोड़ से ज्‍यादा की चल संपत्‍त‍ि है तो अचल संपत्‍त‍ि के रूप में 21 करोड़ से ज्‍यादा के माल‍िक हैं. चुनावी हलफनामें में अपनी आमदनी का जरिया स‍िंगिंग, एक्टिंग, बैंक इंट्रेस्‍ट आद‍ि को बताया गया है.

दिलचस्‍प बात यह है कि मनोज त‍िवारी के पास कोई नई गाड़ी नहीं है. हालांक‍ि उनके पास 5 पुरानी गाड़‍ियां हैं ज‍िनमें मर्स‍िडीज बेंज से लेकर ऑड‍ी क्‍यू7, इनोवा, होंडा स‍िटी और फॉर्च्‍यूनर शाम‍िल हैं जिनकी मार्केट वैल्‍यू स‍िर्फ 19.50 लाख आंकी गई है. लेक‍िन पत्‍नी सुरभ‍ि त‍िवारी के नाम 3 गाड़‍ियां हैं ज‍िनकी मार्केट वैल्‍यू 30,38,667 रुपए है.

मनोज त‍िवारी के पास कुल 10,50,79,037 रुपए तो पत्‍नी सुरभ‍ि त‍िवारी के पास 1,21,62,254 रुपए की चल संपत्‍त‍ियां हैं. मनोज ति‍वारी की दो बेट‍ियां शानव‍िका त‍िवारी के पास 3,70,000 रुपए और मनोज्ञा त‍िवारी के पास 3,51,000 रुपए कीमत की चल संपत्‍त‍ियां हैं. इस सभी को म‍िलाकर त‍िवारी 12,11,21,291 रुपए की चल संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं. अचल संपत्‍त‍ि के तौर पर वो 17.52 करोड़ तो पत्‍नी सुरभ‍ि 3.5 करोड़ की माल‍िक हैं. यान‍ि दोनों की कुल अचल संपत्‍ति 21.02 करोड़ रुपए की है. मनोज त‍िारी की कुल चल और अचल संपत्‍त‍ियों को म‍िला दें तो 33,13,21,291 रुपए की प्रॉपर्टीज के माल‍िक हैं.

दोनों के नाम करोड़ों की एग्रीकल्‍चर लैंड
अचल संपत्त‍ि के रूप में मनोज त‍िवारी और उनके पत्‍नी के पास एग्रीकल्‍चर लैंड भी हैं. मार्केट वैल्‍यू के अनुसार, मनोज त‍िवारी के पास ब‍ि‍हार के कैमूर ज‍िले में 1.14 करोड़ रुपए कीमत की तो पत्‍नी सुरभ‍ि के नाम यूपी गाज‍ियाबाद में 2.30 करोड़ रुपए कीमत की एग्रीकल्‍चर लैंड है. इसके अलावा मनोज त‍िवारी के नाम यूपी के वाराणसी में भी 2.35 करोड़ की कीमत की नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड भी है.

कमर्श‍ियल ब‍िल्‍ड‍िंग अपार्टमेंट, व‍िरासती/पैतृक भूम‍ि के रूप में भी त‍िवारी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. उनके पास अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में 3 करोड़ की कीमत का एक बंग्‍लो भी है ज‍िसको 2006 में खरीदा गया था. उस वक्‍त उसकी पर्चेज‍िंग कॉस्‍ट मात्र 31,43,448 रुपए थी.

लगातार दो साल पत्‍नी के नाम खरीदी 1.20 करोड़ की दो प्रॉपर्टी
इसके अलावा रेज‍िडेंश‍ियल ब‍िल्‍ड‍िंग अपार्टमेंट, व‍िरासती/पैतृक संपत्‍त‍ि के रूप में मनोज त‍िवारी के नाम करीब 11.03 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ियां भी हैं. साल 2021 में वेस्‍ट ज्‍योत‍ि नगर, शाहदरा, द‍िल्‍ली में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी गई ज‍िसकी मार्केट वैल्‍यू 60 लाख आंकी गई है जोक‍ि पत्‍नी सुरभ‍ि के साथ ज्‍वाइंट प्रॉपर्टी दर्शायी गयी है. पत्‍नी सुरभ‍ि के नाम 2022 में भी एक और प्रॉपर्टी 60 लाख कीमती की फ्रीडम फाइटर एन्‍कलेव, नेब सराय, द‍िल्‍ली में खरीदी गई थी. शपथ पत्र में पत्‍नी के पास कुल 1.20 करोड़ कीमत की दो प्रॉपर्टीज हैं. यह दोनों ही 2021 और 2022 में खरीदी गईं थीं.

बैंक की 69.18 लाख की देनदारी
बात अगर बैंक लोन या दूसरी व‍ित्‍तीय देनदार‍ियों की तो उनके पास कुल 69,18,112 रुपए की देनदारी बकाया है. इसमें से 32,53,347 रुपए की देनदारि‍यां दोनों पर बकाया हैं. इसके अलावी सरकारी बकाया के तौर पर इनकम टैक्‍स ऑथोर‍िटी के समक्ष 1,02,76,413 रुपए के टैक्‍स संशोधन का मामला पेंड‍िंग हैं.

खुद की आय का स्रोत स‍िंगर, एक्‍ट‍िंग, सैलरी, रेंटल इनकम, बैंक से ब्‍याज आद‍ि को बताया है. वहीं पत्‍नी को कंपनीज में डॉयरेक्‍टर के तौर पर म‍िलने वाला मानदेय और बैंक से ब्‍याज को आय का स्रोत द‍िखाया गया है. त‍िवारी ने ब‍िहार से हाई स्‍कूल की है तो यूपी के वाराणसी शहर से इंटर, बीए और एमपीएड क‍िया है.

त‍िवारी के बैंकों में 17 अकाउंट्स
मनोज त‍िवारी के बैंक अकाउंट्स की बात करें तो उनके कुल 17 खाते अलग-अलग बैंकों में हैं ज‍िनमें कुल 2,11,32,453 रुपए ड‍िपॉज‍िट हैं. बैंकों में कुल 6,50,52,089 रुपए की रकम 8 फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉजिट के रूप में हैं. उनकी पत्‍नी के नाम भी तीन सेव‍िंग अकाउंट्स हैं ज‍िनमें 17,72,563 रुपए जमा हैं. यह सभी अकाउंट्स मुंबई में हैं.

द‍िल्‍ली में 25 मई को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी दलों की तरफ से नॉम‍िनेशन फाइल क‍िए जा रहे हैं. नॉर्थ ईस्‍ट सीट से अभी कांग्रेस की तरफ से क‍िसी ने नॉम‍िनेशन दाख‍िल नहीं क‍िया गया है. नामांकन दाख‍िल करने की आख‍िरी तारीख 6 मई है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की 2019 की प्रॉपर्टी की बात करें तो चुनावी हलफनामे में उन्होंने कुल संपत्ति 24,28,17,031 बताई थी और उन पर 1,36,18,755 का कर्ज भी था, लेक‍िन प‍िछले 5 सालों में उनकी प्रॉपर्टी में करीब 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना

Last Updated : May 2, 2024, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.