ETV Bharat / state

'थैली के गुलाम बने विधायक..', RJD सांसद मनोज झा के बयान पर बोली BJP- 'खेला अभी बाकी है' - संजय मयूख

RJD MLA Sangeeta Kumari : राष्ट्रीय जनता दल को एक के बाद एक झटका लग रहा है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर हैं तो पार्टी के विधायक दल छोड़ रहे हैं. वहीं डैमेज कंट्रोल के लिए आरजेडी ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि बागी विधायक थैली के गुलाम बन गए है. पढ़ें पूरी खबर

संगीता कुमारी
संगीता कुमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 12:17 PM IST

c

पटना: बिहार में दल बदल का खेल बदस्तूर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति है. अब तक चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल अब दल बदल करने वाले विधायकों को बख्शने वाली नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ऐसे विधायकों पर खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि आगे-आगे देखिए होता है क्या ?

मनोज झा का बीजेपी पर हमलाः अपने पार्टी की एमएलए संगीता कुमारी के पाला बदलने के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा में भारी भीड़ उमर रही है और एनडीए नेता सदमे में हैं, घबराहट में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. अध्यक्ष को दल बदल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

"पार्टी अब बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है और हम लोग विधानसभा अध्यक्ष को लिखित देने जा रहे हैं. हमारे विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. विधायक थैली के गुलाम बन गए है. विधानसभा अध्यक्ष को ऐसे एमएलए पर कार्रवाई करनी चाहिए"- मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

'बागी विधायकों की सदस्यता खत्म होगी': राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा है कि बिहार में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दल बदल के लिए संविधान में व्यवस्था है, लेकिन व्यवस्था को ताक पर रख दिया गया है और विधायकों को बैठने के लिए अलग व्यवस्था दी जा रही है. पार्टी नेतृत्व से हम बात करेंगे और जिन विधायकों ने बगावत की है उनकी सदस्यता खत्म होगी.

'आगे-आगे देखिए होता है क्या'- संजय मयूख: वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा है कि खेल हमने नहीं शुरू किया था राष्ट्रीय जनता दल की ओर से खेल शुरू किया गया था, आगे आगे देखिए होता है क्या? भाजपा नेता ने कहा कि हम केंद्रीय एजेंसियों का कोई दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं अगर उन्हें ऐसा लग रहा है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

c

पटना: बिहार में दल बदल का खेल बदस्तूर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति है. अब तक चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल अब दल बदल करने वाले विधायकों को बख्शने वाली नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ऐसे विधायकों पर खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि आगे-आगे देखिए होता है क्या ?

मनोज झा का बीजेपी पर हमलाः अपने पार्टी की एमएलए संगीता कुमारी के पाला बदलने के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा में भारी भीड़ उमर रही है और एनडीए नेता सदमे में हैं, घबराहट में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. अध्यक्ष को दल बदल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

"पार्टी अब बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है और हम लोग विधानसभा अध्यक्ष को लिखित देने जा रहे हैं. हमारे विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. विधायक थैली के गुलाम बन गए है. विधानसभा अध्यक्ष को ऐसे एमएलए पर कार्रवाई करनी चाहिए"- मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

'बागी विधायकों की सदस्यता खत्म होगी': राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा है कि बिहार में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दल बदल के लिए संविधान में व्यवस्था है, लेकिन व्यवस्था को ताक पर रख दिया गया है और विधायकों को बैठने के लिए अलग व्यवस्था दी जा रही है. पार्टी नेतृत्व से हम बात करेंगे और जिन विधायकों ने बगावत की है उनकी सदस्यता खत्म होगी.

'आगे-आगे देखिए होता है क्या'- संजय मयूख: वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा है कि खेल हमने नहीं शुरू किया था राष्ट्रीय जनता दल की ओर से खेल शुरू किया गया था, आगे आगे देखिए होता है क्या? भाजपा नेता ने कहा कि हम केंद्रीय एजेंसियों का कोई दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं अगर उन्हें ऐसा लग रहा है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

Last Updated : Feb 28, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.