मंदसौर। चुनावी सर गर्मी के बीच पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम के वक्त एक ट्रक ट्रेलर से भारी मात्रा में अफीम का अवैध डोडा चूरा जप्त किया है. मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर जा रहे इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पुलिस ने दो स्मगलरों को पकड़ा है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान जब्त हुए अफीम डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.
ट्रक से 70 क्विंटल 50 किलो डोडा चूरा बरामद
पुलिस अधिकारियों को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पिपलिया मंडी थाने की पुलिस टीम ने शाम के वक्त मंदसौर की तरफ से आ रहे ट्रक आरजे 09 जीई 0084 को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो, उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ रखा हुआ था. पुलिस ने ट्रक में भरे करीब 70 क्विंटल 50 किलो अफीम का अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. काले रंग के प्लास्टिक बैग में आधुनिक तरीके से पैक कर ले जाया जा रहा, यह मादक पदार्थ राजस्थान के जोधपुर जिले की ओर जा रहा था.
राजस्थान में डिलीवरी देने जा रहे थे तस्कर
पुलिस ने पिपलिया मंडी स्थित सांवलिया सेठ पेट्रोल पंप के पास ट्रक रोककर जब उसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर से बातचीत की तो दोनों पुलिस को घुमाने लगे. पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो उसमें मादक पदार्थ छुपा मिला. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़कर माल जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक विष्णु गुर्जर और उसके साथी सादिक खान को गिरफ्तार कर पूछताछ से शुरू कर दी है. फोरी तौर पर हुई पूछताछ के दौरान दोनों ने जोधपुर निवासी श्रवण बिश्नोई और उसके साथी रमेश नामक तस्कर को इस माल की डिलीवरी देना बताया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी है.
Also Read: इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त मैहर में पकड़ी गई अफीम की खेती, किसान ने प्याज की फसल के बीच उगाई थी अफीम |
मंदसौर जिले में अब तक की बड़ी कार्रवाई
इस मामले में मंदसौर के एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि ''यह पुलिस कार्रवाई की अब तक की सबसे बड़ी खेप है. चुनावी सर गर्मी में पुलिस और प्रशासन की व्यस्तता का फायदा उठाकर तस्कर इस माल को राजस्थान पहुंचाना चाह रहे थे. लेकिन उनकी खुफिया एजेंसी ने इस मामले का भंडा फोड़कर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारी फिलहाल दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं."'