मंडला: मंडला के बम्हनी बंजर के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में अनेकों परिवार सालों से झोपड़ पट्टी में निवास कर रहे हैं. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले इन परिवारों को पानी, बिजली और मकान सहित कई मूलभूत सुविधाओं के अभावों में जैसे-तैसे जीवन गुजारना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि वे कई बार मकान के लिए आवेदन भी कर चुके हैं लेकिन उनको मकान मुहैया नहीं कराया गया.
झोपड़ी में जीवन गुजारने को मजबूर
मंडला के बम्हनी बंजर के अंतर्गत वार्ड 2 के कस्बे में रहने वाले लोगों के पास अपनी टूटी-फूटी झोपड़ी तो है, लेकिन वह मजबूत नहीं है. अधिकतर घरों में पॉलिथीन से तैयार की हुई छत हैं जो काफी कमजोर हैं. बारिश में पानी टपकने पर प्लास्टिक की छत के नीचे रहने को ये मजबूर हैं. वहीं, इन्हें चलने लायक सड़क भी नसीब नहीं हो पा रही है. नाले नहीं होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पानी उनके घरों में घुस जाता है.
ये भी पढ़ें:- देश की तीसरी पीएम जनमन कॉलोनी बनाने में एमपी का ये जिला अव्वल, डुप्लेक्स जैसे आवास तैयार पीएम आवास से होगी अब मोटी कमाई, सरकार ने बताया कैसे घर बनेगा पॉवर हाउस और बिकेगी बिजली |
'जांच में बताया गया रेलवे की जमीन'
इस मामले में नगर परिषद सीएमओ मीना पटेल ने बताया कि "जिस जमीन में ये लोग रहते हैं, वह रेलवे की जमीन है. इनके आवेदन आए हैं, लेकिन जांच में इस जगह को रेलवे का बताया गया है. इसलिए इन्हें आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है और सड़क का निर्माण कार्य जारी है.