ETV Bharat / state

जोरदार बारिश के बीच चलती रही शिवराज सिंह चौहान की सभा, सुनने वाले भी ऐसे कि सिर पर कुर्सी रखकर सुनते रहे - Shivraj Singh Sabha in Heavy Rain - SHIVRAJ SINGH SABHA IN HEAVY RAIN

शिवराज सिंह चौहान भले ही मुख्यमंत्री नहीं हैं लेकिन उनके लोकप्रियता के ग्राफ में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है.

SHIVRAJ SINGH SABHA IN HEAVY RAIN
जोरदार बारिश के बीच चलती रही शिवराज सिंह चौहान की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:08 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही सीएम नहीं हैं पर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई हैं. वे जहां भी सभा करने जाते हैं, 'मामा-मामा' कहती हुई भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ती है. मंडला संसदीय क्षेत्र के ग्राम पलारी से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिससे शिवराज की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां पहुंचे शिवराज सिंह की सभा के दौरान जोरदार बारिश होने लगती है, फिर जो हुआ वो देखने लायक था.

बारिश में भी खड़े रहकर 'मामा' को सुनते रहे लोग

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. इसी वजह से वे अपनी लोकसभा सीट विदिशा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य सीटों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को वे मंडला संसदीय क्षेत्र के ग्राम पलारी पहुंचे, तभी गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. फिर क्या था, न तो शिवराज ने अपना भाषण रोका और न ही उन्हें सुनने वाले लोग कहीं गए. जो जहां था बस वहीं खड़ा रहा और जनसभा जारी रही.

लोगों ने सिर पर रखीं कुर्सियां

शिवराज सिंह चौहान यहां बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का प्रचार करने पहुंचे थे. जनसभा के दौरान जब बरसात हुई तो वहां मौजूद जनसमूह ने पानी से बचने के लिए कुर्सियों के अपने सिर पर रख लिया, लेकिन 'मामा' का भाषण सुनने के लिए डटे रहे. इस सभा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे, युवा और यहां तक की महिलाएं भी बारिश के बीच पूर्व सीएम को सुनने के लिए खड़ी नजर आईं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप बारिश में भीग रहे थे और मैं आपके प्रेम में! पलारीवासियों आपको मेरा प्रणाम!'

मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग

बता दें कि मध्यप्रदेश की 29 में से 6 सीटों पर चुनाव प्रचार जल्द थम जाएगा. दरअसल, यहां की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा,सतना, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा तीसरे चरण में 7 मई को भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ में और 13 मई को चौथे चरण में उज्जैन, मंदसौर, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोट डाले जाएंगे.

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही सीएम नहीं हैं पर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई हैं. वे जहां भी सभा करने जाते हैं, 'मामा-मामा' कहती हुई भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ती है. मंडला संसदीय क्षेत्र के ग्राम पलारी से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिससे शिवराज की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां पहुंचे शिवराज सिंह की सभा के दौरान जोरदार बारिश होने लगती है, फिर जो हुआ वो देखने लायक था.

बारिश में भी खड़े रहकर 'मामा' को सुनते रहे लोग

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. इसी वजह से वे अपनी लोकसभा सीट विदिशा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य सीटों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को वे मंडला संसदीय क्षेत्र के ग्राम पलारी पहुंचे, तभी गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. फिर क्या था, न तो शिवराज ने अपना भाषण रोका और न ही उन्हें सुनने वाले लोग कहीं गए. जो जहां था बस वहीं खड़ा रहा और जनसभा जारी रही.

लोगों ने सिर पर रखीं कुर्सियां

शिवराज सिंह चौहान यहां बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का प्रचार करने पहुंचे थे. जनसभा के दौरान जब बरसात हुई तो वहां मौजूद जनसमूह ने पानी से बचने के लिए कुर्सियों के अपने सिर पर रख लिया, लेकिन 'मामा' का भाषण सुनने के लिए डटे रहे. इस सभा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे, युवा और यहां तक की महिलाएं भी बारिश के बीच पूर्व सीएम को सुनने के लिए खड़ी नजर आईं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप बारिश में भीग रहे थे और मैं आपके प्रेम में! पलारीवासियों आपको मेरा प्रणाम!'

मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग

बता दें कि मध्यप्रदेश की 29 में से 6 सीटों पर चुनाव प्रचार जल्द थम जाएगा. दरअसल, यहां की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा,सतना, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा तीसरे चरण में 7 मई को भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ में और 13 मई को चौथे चरण में उज्जैन, मंदसौर, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोट डाले जाएंगे.

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.