ETV Bharat / state

पूर्व जलशक्ति मंत्री के गृह क्षेत्र में सरकारी पानी की पाइपों से बना डाली घर की रेलिंग, विजिलेंस ने दर्ज की FIR - Mandi Vigilance - MANDI VIGILANCE

Dharampur Govt Water Pipes Scam: मंडी जिले के धर्मपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल में एक व्यक्ति ने जल जीवन मिशन के तहत बांटी गई पानी की पाइपों से घर की रेलिंग बना दी. जिसके बाद अब विजिलेंस ने आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

Dharampur Govt Water Pipes Scam
धर्मपुर में सरकारी पानी की पाइपों का घोटाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:46 AM IST

मंडी: जल जीवन मिशन यानी इस योजना के तहत हर घर में नल. योजना के तहत नल तो लगे लेकिन योजना के अंतर्गत आवंटित पाइपें अब रेलिंग लगाने के काम भी आ रही हैं. ये हैरतअंगेज मामला मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल से सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल के तहत कलस्वाई गांव में एक व्यक्ति ने सरकारी पानी योजना में इस्तेमाल होने वाली पाइपों से अपने घर की रेलिंग ही बना डाली. विजिलेंस को जब इस बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. व्यक्ति ने अपने घर पर डेढ़ इंच, एक इंच और आधा इंच की करीब 40 मीटर सरकारी पाइपों से रेलिंग लगा रखी थी.

विभागीय संलिप्तता का अंदेशा

प्रारंभिक जांच में विजिलेंस ने चोरी का मामला दर्ज किया है और ऐसा माना जा रहा है कि इन पाइपों को चुराकर इस तरह से इस्तेमाल किया गया है, लेकिन विजिलेंस इसमें कहीं न कहीं विभागीय संलिप्तता को भी नकार नहीं रहा है. ऐसे में हर नजरिए से मामले की जांच की जा रही है. विजिलेंस की टीम अब मामला दर्ज करने के बाद यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि व्यक्ति ने यह पाइपें चुराई थी या फिर किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से इन्हें हथियाकर घर में रेलिंग बनाने में इस्तेमाल किया था. वहीं, डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

"मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. तथ्यों के अनुसार जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. मामले में विभागीय संलिप्तता को लेकर भी जांच पड़ताल की जाएगी." - प्रियंक गुप्ता, डीएसपी विजिलेंस

Dharampur Govt Water Pipes Scam
धर्मपुर उपमंडल में सरकारी पानी की पाइपों से बनाई रेलिंग (ETV Bharat)

पूर्व जल शक्ति मंत्री का गृह क्षेत्र है धर्मपुर

बता दें कि पूर्व प्रदेश सरकार में कद्दावर जल शक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मपुर क्षेत्र से संबंध रखते हैं. बतौर मंत्री उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल तो पहुंचा ही साथ ही ऐसी-ऐसी योजनाएं बना दी जो कई दशकों तक लोगों को पानी उपलब्ध करवाती रहेंगी. हालांकि उस वक्त विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने यहां पर योजना को लेकर बंदरबांट के भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढे़ं: विजिलेंस की टीम ने धर्मशाला में रंगे हाथों पकड़े दो पत्रकार, स्कूलों से मांग रहे थे रंगदारी

ये भी पढ़ें: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

ये भी पढ़ें: रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी!, जमीन मॉर्गेज करवाने के एवज में मांगे थे ₹10 हजार

मंडी: जल जीवन मिशन यानी इस योजना के तहत हर घर में नल. योजना के तहत नल तो लगे लेकिन योजना के अंतर्गत आवंटित पाइपें अब रेलिंग लगाने के काम भी आ रही हैं. ये हैरतअंगेज मामला मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल से सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल के तहत कलस्वाई गांव में एक व्यक्ति ने सरकारी पानी योजना में इस्तेमाल होने वाली पाइपों से अपने घर की रेलिंग ही बना डाली. विजिलेंस को जब इस बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. व्यक्ति ने अपने घर पर डेढ़ इंच, एक इंच और आधा इंच की करीब 40 मीटर सरकारी पाइपों से रेलिंग लगा रखी थी.

विभागीय संलिप्तता का अंदेशा

प्रारंभिक जांच में विजिलेंस ने चोरी का मामला दर्ज किया है और ऐसा माना जा रहा है कि इन पाइपों को चुराकर इस तरह से इस्तेमाल किया गया है, लेकिन विजिलेंस इसमें कहीं न कहीं विभागीय संलिप्तता को भी नकार नहीं रहा है. ऐसे में हर नजरिए से मामले की जांच की जा रही है. विजिलेंस की टीम अब मामला दर्ज करने के बाद यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि व्यक्ति ने यह पाइपें चुराई थी या फिर किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से इन्हें हथियाकर घर में रेलिंग बनाने में इस्तेमाल किया था. वहीं, डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

"मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. तथ्यों के अनुसार जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. मामले में विभागीय संलिप्तता को लेकर भी जांच पड़ताल की जाएगी." - प्रियंक गुप्ता, डीएसपी विजिलेंस

Dharampur Govt Water Pipes Scam
धर्मपुर उपमंडल में सरकारी पानी की पाइपों से बनाई रेलिंग (ETV Bharat)

पूर्व जल शक्ति मंत्री का गृह क्षेत्र है धर्मपुर

बता दें कि पूर्व प्रदेश सरकार में कद्दावर जल शक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मपुर क्षेत्र से संबंध रखते हैं. बतौर मंत्री उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल तो पहुंचा ही साथ ही ऐसी-ऐसी योजनाएं बना दी जो कई दशकों तक लोगों को पानी उपलब्ध करवाती रहेंगी. हालांकि उस वक्त विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने यहां पर योजना को लेकर बंदरबांट के भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढे़ं: विजिलेंस की टीम ने धर्मशाला में रंगे हाथों पकड़े दो पत्रकार, स्कूलों से मांग रहे थे रंगदारी

ये भी पढ़ें: झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR

ये भी पढ़ें: रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी!, जमीन मॉर्गेज करवाने के एवज में मांगे थे ₹10 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.