ETV Bharat / state

पहले अंत्येष्टि फिर गंगा में अस्थि विसर्जन और अब गया पितृपक्ष मेले में पिंडदान, लावारिस शवों के वारिस हैं विष्णु कुमार - Pitru paksha 2024

Gaya Pitru Paksha Mela: पितृपक्ष के दौरान हम अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की इच्छा के साथ पिंडदान करते हैं लेकिन सोचिये लावारिस लाशों का क्या होता होगा? ऐसे में मानव उपकार संस्था के संचालक विष्णु कुमार ने ये जिम्मेदारी उठाई है. वह न केवल अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कराते हैं, बल्कि गंगा में अस्थि को विसर्जित भी करते हैं. वहीं गया पितृपक्ष मेले के दौरान उन्होंने 198 लावारिस लाशों के पितरों का तर्पण भी किया है.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
गयाजी मोक्ष भूमि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 11:55 AM IST

गया: बिहार के गया में विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला बिहार के गया जी धाम में चल रहा है. पितृ पक्ष मेले में अब तक 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री गयाजी धाम में अपने पितरों का निमित्त पिंडदान करने को आ चुके हैं. अपने पितरों के लिए जहां तीर्थयात्री पिंडदान कर रहे हैं. वहीं यूपी के अलीगढ़ के विष्णु कुमार बंटी ने लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया, फिर उनका पिंडदान किया.

अज्ञात पितरों का किया पिंडदान: विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में यूपी के अलीगढ़ से आकर 198 वैसे लोगों का पिंडदान किया गया, जिनके शव लावारिस या अज्ञात मिले थे. इन लावारिस शवों का न सिर्फ विष्णु कुमार बंटी की स्थापित संस्था मानव उपकार के द्वारा अंतिम संस्कार विधि विधान पूर्वक किया गया, बल्कि उनकी अस्थियों को सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा में विसर्जित भी किया गया.

अज्ञात पितरों का पिंडदान (ETV Bharat)

एक पिंडदान ऐसा भी: मोक्ष धाम गया जी में हुआ ये पिंडदान निश्चित तौर पर एक मिसाल है. गया जी में यूपी के अलीगढ़ से पहुंचे मानव उपकार के संचालक विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में 193 लोगों की टीम यहां आई है. गया जी पहुंचने के बाद इस टीम के द्वारा 198 वैसे लोगों के लिए पिंडदान किया गया, जिनके शव लावारिस थे. उन शवों का इस संस्था के द्वारा अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई और फिर रविवार को मोक्ष भूमि गया जी में सीताकुंड पिंडवेदी पर पिंडदान का कर्मकांड किया गया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
अस्थि विसर्जन के बाद मोक्ष की कामना (ETV Bharat)

193 लोगों के समूह ने किया 198 अज्ञात लोगों का पिंडदान: यह पिंडदान काफी अनोखा है, क्योंकि विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में यह बड़ी पहल पूरी आस्था के साथ की गई है. 193 लोगों की टीम गयाजी धाम आई हुई है. इन लोगों ने लावारिस और अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के बाद मोक्ष की कामना के लिए गया में पिंडदान का कर्मकांड भी किया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
193 लोगों की है टीम (ETV Bharat)

250 शवों का किया अंतिम संस्कार: इस संबंध में विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि वह मानव उपकार नाम की संस्था चलाते हैं. पिछले 25 वर्षों से इस संस्था के द्वारा लावारिस अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार का काम कर रहे हैं. इस साल 250 लावारिस शव मिले थे, जिनके परिवार का कोई आता पता नहीं था. उनकी संस्था के द्वारा सभी अज्ञात -लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. 250 में से 198 की अस्थियां थी. अस्थियों को सुल्तानगंज गंगा उतर वाहिनी में विसर्जन किया गया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
मोक्ष धाम गया में पिंडदान (ETV Bharat)

50 से अधिक महिलाएं भी हुई शामिल: मानव उपकार की टीम गयाजी मोक्ष भूमि को पहुंची और यहां सीता कुंड के तट पर निमित पिंडदान का कर्मकांड किया है. सीता माता ने भी यहां पिंडदान किया था, इसलिए उनकी संस्था में 50 से अधिक महिलाएं भी आई हैं और पिंडदान के कर्मकांड में शामिल हुई.

25 साल पहले की पहल: मानव उपकार संस्था के संस्थापक विष्णु कुमार बंटी बताते हैं, कि 25 साल पहले एक रिक्शा वाले को लाश फेंकते उन्होंने देखा था. इसी प्रकार एक शव को कोई गाड़ भी नहीं रहा था. उन शवों को कुत्ते और चील नोंच रहे थे. तभी से उन में यह भावना पनपी कि वो भी लावारिस हो सकते हैं. इसके बाद हमारे मन में जो भावना आई, उसे एक लक्ष्य बनाया और तब से लावारिस और अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया.

हजारों लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार: विष्णु कुमार बंटी बताते हैं, कि पिछले 25 सालों में 6000 से अधिक लावारिस अज्ञात शवों का सम्मान अंतिम संस्कार मानव उपकार संस्था के द्वारा किया जा चुका है. अलीगढ़ की मानव उपकार संस्था हिंदू, मुस्लिम, सिख हो या इसाई किसी भी जाति समुदाय के लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार उसी के धर्म के अनुसार करती हैं.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
लावारिस लाशों के वारिस हैं विष्णु कुमार (ETV Bharat)

"अब तक 6000 से अधिक लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. मानव उपकार संस्था लगातार लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करती है. अस्थियों को भी सुरक्षित रखते हैं. हिंदू धर्म से हुई तो अस्थियों को सुरक्षित जो रखते हैं. उसे गंगा में विसर्जन करने के बाद मोक्ष भूमि गया जी में पिंडदान करते हैं, ताकि उन्हें स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो सके."-विष्णु कुमार बंटी, संचालक, मानव उपकार संस्था

लावारिस शवों के वारिस बनकर किया पिंडदान: विष्णु कुमार का कहना है कि लावारिस शवों के वारिस बनकर पिंडदान का कर्मकांड किया है. संस्था के सभी पुरुष और महिलाएं पिंडदान करने के बाद वापस यूपी के अलीगढ़ को लौटेंगे. उनके जीवन में यह लक्ष्य जो बना है, वह सदैव रहेगा. गौरतलब हो कि विष्णु कुमार बंटी खुद वाहन चला कर लावारिस शवों को लाने भी जाते हैं. उनके साथ आई टीम में श्याम लाल गिरी, उमेश भवानी, शंकर शर्मा, सतनारायण दीक्षित, ओपी वर्मा, हरिकृष्ण मुरारी, राजी देवी, प्रकाशवती, संध्या द्विवेदी, नवनीत गुप्ता आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

पितृपक्ष मेला के सातवां दिन विष्णुपद की 16 वेदियो पर पिंडदान, श्राद्ध कर्म का एक-एक कदम पूर्वजों को ले जाता है स्वर्ग की ओर - Pitru Paksha 2024

छठे दिन विष्णुपद में 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान, भगवान राम और भीष्म पितामह भी आए थे पिंडदान करने - Pitru Paksha 2024

आज ब्रह्म सरोवर, धर्मारण्य, आम्र सिंचन, काकबली पर पिंडदान का विधान, महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने किया था पिंडदान - Pitru Paksha 2024

गयाजी धाम में उत्तर मानस समेत इन वेदियो पर पिंडदान का विधान, जन्म-मरण चक्र से मुक्त हो जाते हैं पितर - Pitru Paksha Mela Fourth Day

प्रेतशिला में पिंडदान करने पर पितरों को होगी ब्रह्मलोक की प्राप्ति, भगवान राम ने भी ब्रह्मकुंड में किया था स्नान - Pitru Paksha 2024

गया: बिहार के गया में विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला बिहार के गया जी धाम में चल रहा है. पितृ पक्ष मेले में अब तक 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री गयाजी धाम में अपने पितरों का निमित्त पिंडदान करने को आ चुके हैं. अपने पितरों के लिए जहां तीर्थयात्री पिंडदान कर रहे हैं. वहीं यूपी के अलीगढ़ के विष्णु कुमार बंटी ने लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया, फिर उनका पिंडदान किया.

अज्ञात पितरों का किया पिंडदान: विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में यूपी के अलीगढ़ से आकर 198 वैसे लोगों का पिंडदान किया गया, जिनके शव लावारिस या अज्ञात मिले थे. इन लावारिस शवों का न सिर्फ विष्णु कुमार बंटी की स्थापित संस्था मानव उपकार के द्वारा अंतिम संस्कार विधि विधान पूर्वक किया गया, बल्कि उनकी अस्थियों को सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा में विसर्जित भी किया गया.

अज्ञात पितरों का पिंडदान (ETV Bharat)

एक पिंडदान ऐसा भी: मोक्ष धाम गया जी में हुआ ये पिंडदान निश्चित तौर पर एक मिसाल है. गया जी में यूपी के अलीगढ़ से पहुंचे मानव उपकार के संचालक विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में 193 लोगों की टीम यहां आई है. गया जी पहुंचने के बाद इस टीम के द्वारा 198 वैसे लोगों के लिए पिंडदान किया गया, जिनके शव लावारिस थे. उन शवों का इस संस्था के द्वारा अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई और फिर रविवार को मोक्ष भूमि गया जी में सीताकुंड पिंडवेदी पर पिंडदान का कर्मकांड किया गया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
अस्थि विसर्जन के बाद मोक्ष की कामना (ETV Bharat)

193 लोगों के समूह ने किया 198 अज्ञात लोगों का पिंडदान: यह पिंडदान काफी अनोखा है, क्योंकि विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में यह बड़ी पहल पूरी आस्था के साथ की गई है. 193 लोगों की टीम गयाजी धाम आई हुई है. इन लोगों ने लावारिस और अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन के बाद मोक्ष की कामना के लिए गया में पिंडदान का कर्मकांड भी किया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
193 लोगों की है टीम (ETV Bharat)

250 शवों का किया अंतिम संस्कार: इस संबंध में विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि वह मानव उपकार नाम की संस्था चलाते हैं. पिछले 25 वर्षों से इस संस्था के द्वारा लावारिस अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार का काम कर रहे हैं. इस साल 250 लावारिस शव मिले थे, जिनके परिवार का कोई आता पता नहीं था. उनकी संस्था के द्वारा सभी अज्ञात -लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. 250 में से 198 की अस्थियां थी. अस्थियों को सुल्तानगंज गंगा उतर वाहिनी में विसर्जन किया गया.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
मोक्ष धाम गया में पिंडदान (ETV Bharat)

50 से अधिक महिलाएं भी हुई शामिल: मानव उपकार की टीम गयाजी मोक्ष भूमि को पहुंची और यहां सीता कुंड के तट पर निमित पिंडदान का कर्मकांड किया है. सीता माता ने भी यहां पिंडदान किया था, इसलिए उनकी संस्था में 50 से अधिक महिलाएं भी आई हैं और पिंडदान के कर्मकांड में शामिल हुई.

25 साल पहले की पहल: मानव उपकार संस्था के संस्थापक विष्णु कुमार बंटी बताते हैं, कि 25 साल पहले एक रिक्शा वाले को लाश फेंकते उन्होंने देखा था. इसी प्रकार एक शव को कोई गाड़ भी नहीं रहा था. उन शवों को कुत्ते और चील नोंच रहे थे. तभी से उन में यह भावना पनपी कि वो भी लावारिस हो सकते हैं. इसके बाद हमारे मन में जो भावना आई, उसे एक लक्ष्य बनाया और तब से लावारिस और अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया.

हजारों लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार: विष्णु कुमार बंटी बताते हैं, कि पिछले 25 सालों में 6000 से अधिक लावारिस अज्ञात शवों का सम्मान अंतिम संस्कार मानव उपकार संस्था के द्वारा किया जा चुका है. अलीगढ़ की मानव उपकार संस्था हिंदू, मुस्लिम, सिख हो या इसाई किसी भी जाति समुदाय के लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार उसी के धर्म के अनुसार करती हैं.

Pind Daan Of Unknown Pitra In Gaya
लावारिस लाशों के वारिस हैं विष्णु कुमार (ETV Bharat)

"अब तक 6000 से अधिक लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. मानव उपकार संस्था लगातार लावारिस अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करती है. अस्थियों को भी सुरक्षित रखते हैं. हिंदू धर्म से हुई तो अस्थियों को सुरक्षित जो रखते हैं. उसे गंगा में विसर्जन करने के बाद मोक्ष भूमि गया जी में पिंडदान करते हैं, ताकि उन्हें स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो सके."-विष्णु कुमार बंटी, संचालक, मानव उपकार संस्था

लावारिस शवों के वारिस बनकर किया पिंडदान: विष्णु कुमार का कहना है कि लावारिस शवों के वारिस बनकर पिंडदान का कर्मकांड किया है. संस्था के सभी पुरुष और महिलाएं पिंडदान करने के बाद वापस यूपी के अलीगढ़ को लौटेंगे. उनके जीवन में यह लक्ष्य जो बना है, वह सदैव रहेगा. गौरतलब हो कि विष्णु कुमार बंटी खुद वाहन चला कर लावारिस शवों को लाने भी जाते हैं. उनके साथ आई टीम में श्याम लाल गिरी, उमेश भवानी, शंकर शर्मा, सतनारायण दीक्षित, ओपी वर्मा, हरिकृष्ण मुरारी, राजी देवी, प्रकाशवती, संध्या द्विवेदी, नवनीत गुप्ता आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

पितृपक्ष मेला के सातवां दिन विष्णुपद की 16 वेदियो पर पिंडदान, श्राद्ध कर्म का एक-एक कदम पूर्वजों को ले जाता है स्वर्ग की ओर - Pitru Paksha 2024

छठे दिन विष्णुपद में 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान, भगवान राम और भीष्म पितामह भी आए थे पिंडदान करने - Pitru Paksha 2024

आज ब्रह्म सरोवर, धर्मारण्य, आम्र सिंचन, काकबली पर पिंडदान का विधान, महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने किया था पिंडदान - Pitru Paksha 2024

गयाजी धाम में उत्तर मानस समेत इन वेदियो पर पिंडदान का विधान, जन्म-मरण चक्र से मुक्त हो जाते हैं पितर - Pitru Paksha Mela Fourth Day

प्रेतशिला में पिंडदान करने पर पितरों को होगी ब्रह्मलोक की प्राप्ति, भगवान राम ने भी ब्रह्मकुंड में किया था स्नान - Pitru Paksha 2024

Last Updated : Sep 24, 2024, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.