खूंटी: जिले के खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग के किनारे मिले एक अज्ञात शव की पहचान के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी तोरपा पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी और भाभी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई थी.
दरअसल, 4 जनवरी को तोरपा थाना क्षेत्र के उर्मी स्थित खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था. जिसकी पहचान रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के व्यागडीह निवासी पौधा मुंडा के रूप में हुई. ब्लाइंड मर्डर केस की जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. सीडीआर, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने प्रेम प्रसंग के जटिल मामले को सुलझाने में मदद की.
तोरपा एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता कर प्रेम प्रसंग से जुड़े इस हत्याकांड का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि छानबीन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि शुक्रवार को पौधा मुंडा रामपुर बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी पौधा मुंडा की पत्नी को सूचना मिली कि तोरपा क्षेत्र में एक शव मिला है, जो उसके पति से मिलता जुलता है. सूचना मिलते ही पत्नी थाना पहुंची और शव की पहचान कर दाह संस्कार के लिए ले गई.
इस हत्याकांड की जांच तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम कर रहे थे, जिन्हें मृतक की पत्नी और भाभी के प्रेमी द्वारा इस हत्या के साक्ष्य मिले थे. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने पहले मृतक पौधा की पत्नी ममता देवी को हिरासत में लिया और बाद में धीरे-धीरे अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि मृतक की पत्नी और भाभी ने मिलकर उसकी हत्या कराई है. जानकारी के अनुसार उसकी भाभी चूड़ामणि का सुकुवा मुंडा से प्रेम संबंध था. पौधा मुंडा हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. बाहर आने पर उसका भी अपनी भाभी चूड़ामणि पर दिल आ गया, वहीं उसकी पत्नी ममता देवी का दुबी मुंडा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी ममता बेरोजगार पौधा से परेशान थी, वह शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. ममता अक्सर दुबी मुंडा से पौधा की हत्या करने की बात कहा करती थी.
जिसके बाद पत्नी ममता और भाभी चूड़ामणि दोनों के प्रेमी आपस में मिल गए. दोनों ने पौधा मुंडा को गाड़ी में बैठाकर रामपुर बाजार से तोरपा रनिया की ओर ले गए और रास्ते में खूब शराब पी. पौधा मुंडा को सबसे ज्यादा शराब पिलाई गई, जिससे वह गाड़ी में ही बेहोश हो गया. उसके बाद चलती गाड़ी में ही पौधा की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग के किनारे फेंककर फरार हो गए.
इस हत्याकांड की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल ने बताया कि दुबी और सुकुवा ने मिलकर गाड़ी में ही पौधा का गला रेत दिया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता देवी (24 वर्ष), दुबी मुंडा (33 वर्ष) और सुकवा मुंडा (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू, तीन मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की टाटा मैजिक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:
चतरा में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार
कच्ची उम्र में करना चाहते थे शादी, परिवार वाले नहीं माने तो...!
इनकार करना युवती को पड़ा महंगा, प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर ले ली जान!