ETV Bharat / state

जमुई में जमीन पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - death due to electric shock

Death Due Do Electric Shock: जमुई में जमीन पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति झुलस गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में मौत
जमुई में मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 12:32 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए बहियार गया था, तभी 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

करंट लगने से झुलसा व्यक्ति: मृतक की पहचान जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दीरा गांव निवासी राम भज्जू यादव के 38 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के जीजा पुनीत यादव ने बताया कि बुधवार की रात 10:30 बजे के करीब पवन शौच के लिए घर के पीछे बहियार गया था. तभी वहां पहले से 11 हजार हाई वोल्टेज का तार टूट कर गिरा था.

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत: बताया कि अंधेरा होने के कारण वह देख नहीं पाया और टूटे तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. वहीं आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में कई ऐसे जगह हैं, जहां पर जर्जर बिजली का तार झूल रहा है. जिसके कारण कभी भी घटना घट सकती है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है.

"शौच के लिए जा रहा था, 11 हजार वोल्ट का तार गिरा हुआ था. रात होने की वजह से पता नहीं चला और उससे सटकर उसकी मौत हो गई. बुरी तरह से झुलसने की वजह से मौत हो गई है. बिजली विभाग लापरवाही करती है, ऐसे कई तार जर्जर हो गए हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है."- पुनित यादव, मृतक का जीजा

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस, सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि "करंट लगने से एक युवक की मौत की जानकारी उनके परिजनों द्वारा दी गई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर हलसी थाने को भेजा जाएगा."

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट लगने से महिला की मौत, सीढ़ी पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा

जमुई: बिहार के जमुई में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए बहियार गया था, तभी 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

करंट लगने से झुलसा व्यक्ति: मृतक की पहचान जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दीरा गांव निवासी राम भज्जू यादव के 38 वर्षीय पुत्र पवन यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के जीजा पुनीत यादव ने बताया कि बुधवार की रात 10:30 बजे के करीब पवन शौच के लिए घर के पीछे बहियार गया था. तभी वहां पहले से 11 हजार हाई वोल्टेज का तार टूट कर गिरा था.

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत: बताया कि अंधेरा होने के कारण वह देख नहीं पाया और टूटे तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. वहीं आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में कई ऐसे जगह हैं, जहां पर जर्जर बिजली का तार झूल रहा है. जिसके कारण कभी भी घटना घट सकती है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है.

"शौच के लिए जा रहा था, 11 हजार वोल्ट का तार गिरा हुआ था. रात होने की वजह से पता नहीं चला और उससे सटकर उसकी मौत हो गई. बुरी तरह से झुलसने की वजह से मौत हो गई है. बिजली विभाग लापरवाही करती है, ऐसे कई तार जर्जर हो गए हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है."- पुनित यादव, मृतक का जीजा

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस, सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि "करंट लगने से एक युवक की मौत की जानकारी उनके परिजनों द्वारा दी गई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर हलसी थाने को भेजा जाएगा."

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट लगने से महिला की मौत, सीढ़ी पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.