नालंदा: बिहार के नालंदा में नशे में धुत व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक आरोपी अक्सर शराब पीकर हंगामा करते थे, उसे ऐसा करने से रोकने के कारण उसने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. मामला चंडी थाना क्षेत्र माधोपुर बाजार का है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला: घटना के संबंध में मृतक कलर साव के पोता मोनू कुमार वर्मा ने बताया कि गांव पर घर में सिर्फ दादा-दादी रहते हैं. बाकी हमलोग व्यवसाय करते हैं तो शहर में रहते हैं. 3 माह पहले उनके दादा कलर साव (82 वर्षीय) ने माधोपुर गांव में ही पड़ोसी मुकेश कुमार को हंगामा करने से रोका था, क्योंकि वह अक्सर शराब के नशे में गाली गलौज करता था. गुस्से में आकर मुकेश ने दादा को देख लेने की धमकी दी थी.
क्या बोला मृतक का पोता?: मृतक के पोता ने बताया कि जब घटना की जानकारी दादा ने मेरे पिता को दी तो हमलोगों ने बैठकी कर सुलह करा लिया था लेकिन मुकेश उस घटना को भूला नहीं और बदले की प्लानिंग करने लगा. इसी बीच बुधवार को मेरे दादा माधोपुर बाजार से दवा लाने गए तो नशे में धुत आरोपी मुकेश कुमार ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देना चाहा.
"कुछ समय पहले दादा ने मुकेश कुमार को शराब पीकर हंगामा करने से रोका तो उसने देख लेने की धमकी दी थी. कल जब दादा दवा लेने बाजार गए तो उसने ट्रैक्टर से कुचल दिया. घटना में दादा की मौत हो गई. हमलोगों को इंसाफ चाहिए."- मोनू कुमार वर्मा, मृतक कलर साव का पोता
तफ्तीश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"ट्रैक्टर के धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है. विशेष कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद ही जांच करने पर पता चलेगा कि घटना के पीछे की असल वजह क्या है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर अहले सुबह परिजनों को सौप दिया गया है."- सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, चंडी थाना
ये भी पढ़ें:
जल्लाद बेटे ने मां-बाप को मार डाला, मोबाइल गेम और सट्टे की लत ने बनाया कातिल
5 बच्चों के पिता को शादीशुदा महिला से अफेयर, प्रेमिका के भाई-पिता ने मार डाला, दोनों गिरफ्तार