बहरोड़. बहरोड़ क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर पर लगते कुरेली गांव के रहने वाले फाइनेंस कंपनी के मालिक विनोद कुमार अपनी बेटी छवि और दीक्षिता को ट्रेन दिखाने के बहाने पास के गांव कादिपुरी आत्महत्या कर ली. मृतक के कपड़ों की तलाशी ली, तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने बहरोड़ के भगवाड़ी के कुछ लोगों पर उसकी मौत का इलजाम लगाया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी रेवाड़ी के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर तीन शव पड़े हैं. मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि युवक विनोद कुमार व उसके साथ दो छोटी बच्चियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे. जिनकी तलाशी ली गई, तो मृतक विनोद की जेब से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ. जिसमें उसने भगवाड़ी कला के एक व्यक्ति पर संगीन आरोप लगाए हैं.
पढ़ें: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की आत्महत्या, जांच के घेरे में लिव-इन पार्टनर
उसका आरोप है कि वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. जिससे दुखी होकर उसने दो बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. जिसमें मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है.