नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर जान देने की एक घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुरुवार को रेड लाइन पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान चावरी बाजार निवासी सुनील गुप्ता के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई के अनुसार गुप्ता पिछले कुछ सालों से टीबी से पीड़ित था और उसके इलाज पर 6 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके थे.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) July 11, 2024
Delay in services between Shaheed Sthal (New Bus Adda) and Rithala due to passenger on track at Kashmere Gate Metro Station.
Normal service on all other lines.
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, रेड लाइन पर सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं. यह लाइन दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शहीद स्थल (नया बस अड्डा) से जोड़ती है.
सेवाएं फिर से बहाल: डीएमआरसी ने एक्स पर दोपहर 12.04 बजे एक पोस्ट में कहा, "कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के ट्रैक पर होने के कारण शहीद स्थल (नया बस अड्डा) और रिठाला के बीच सेवाओं में देरी हुई. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा रही." पांच मिनट बाद डीएमआरसी ने कहा कि लाइन पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गईं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, हालत गंभीर
बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है. अप्रैल महिने में वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन में एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि युवक की जान बच गई, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. युवक ने ऐसा क्यू किया उसके इस कदम के बारे में पता चल सका है.
यह भी पढ़ें- तिलक नगर में युवक ने मेट्रो के आगे लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती