ETV Bharat / state

दिल्ली के तिलक नगर में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत - knife attacks case in delhi - KNIFE ATTACKS CASE IN DELHI

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में मंगलवार को एक युवक ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, जब वह जान बचाकर भागी और दूसरी महिला उसके बीच बचाव में आगे आई तो युवक ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में एक महिला की मौत हो गई.

delhi news
महिलाओं पर चाकू से हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 8:08 PM IST

दो महिलाओं पर चाकू से हमला (ETV Bharat)

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के संतगढ़ में मंगलवार दोपहर दो महिलाओं पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले की घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के अनुसार पुलिस को 2:30 बजे के करीब कॉल मिली थी, जिसमें दो महिलाओं को चाकू मारने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को डीडीयू अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी महिला को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि संतगढ़ इलाके में राहुल नाम का युवक अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था. उसके घर पर मंगलवार दोपहर को दो महिला आई थी, जो रिश्ते में नानी और नतनी थी. राहुल का इन दोनों से किसी बात पर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि राहुल ने चाकू से एक महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच बचाव में आगे आई दूसरी महिला के पेट में चाकू मार दिया.

इस बीच मौका देखकर एक महिला जान बचाने के लिए गली में भागी. उसके ठीक पीछे राहुल भी हाथ में दूसरा चाकू लेकर बाहर निकाला और उसने कहा कि एक को मार दिया अब तुझे भी मारूंगा यह कहता हुआ गली के दूसरी तरफ भाग गया. फिलहाल पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

दो महिलाओं पर चाकू से हमला (ETV Bharat)

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के संतगढ़ में मंगलवार दोपहर दो महिलाओं पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले की घटना सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के अनुसार पुलिस को 2:30 बजे के करीब कॉल मिली थी, जिसमें दो महिलाओं को चाकू मारने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को डीडीयू अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी महिला को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि संतगढ़ इलाके में राहुल नाम का युवक अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था. उसके घर पर मंगलवार दोपहर को दो महिला आई थी, जो रिश्ते में नानी और नतनी थी. राहुल का इन दोनों से किसी बात पर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि राहुल ने चाकू से एक महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच बचाव में आगे आई दूसरी महिला के पेट में चाकू मार दिया.

इस बीच मौका देखकर एक महिला जान बचाने के लिए गली में भागी. उसके ठीक पीछे राहुल भी हाथ में दूसरा चाकू लेकर बाहर निकाला और उसने कहा कि एक को मार दिया अब तुझे भी मारूंगा यह कहता हुआ गली के दूसरी तरफ भाग गया. फिलहाल पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.