गया: बिहार के गया में दीघा के भाजपा विधायक सह उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी डॉक्टर संजीव चौरसिया ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बिहार समेत कई प्रदेश में आग लगने वाले बयान के खिलाफ जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाह रही है. उन्हें नहीं पता है, कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. गया सर्किट हाउस में डॉक्टर संजीव चौरसिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी और इंडिया गठबंधन को चेतावनी दी.
सबूत मिटाने के प्रयास के आरोपः संजीव चौरसिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने एक महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के मामले में अपराधियों को बचाने के लिए सबूतों को मिटाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद महिला हैं, उनको यह सोचना चाहिए कि यदि एक पीड़ित परिवार को न्याय मिल जाता तो कम से कम उसकी आत्मा को शांति मिलेगी, लेकिन बंगाल की सीएम ऐसा नहीं चाहती है. यही वजह है, कि तथ्यात्मक सबूतों को मिटाने के प्रयास किए गए. इस तरह की घटना से पूरा देश मर्माहत है.
क्या कहा था ममत बनर्जी ने: कोलकाता में तृणमूल 'छात्र परिषद' के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- "कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है, मुझे बांग्लादेश से प्यार है. वे हमारी तरह बोलते हैं और हमारी संस्कृति साझा करते हैं. लेकिन याद रखें, बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है. मोदी बाबू अपनी पार्टी का इस्तेमाल यहां आग लगाने के लिए कर रहे हैं. अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे."
कंगना के बयान से किया किनाराः कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बांग्लादेश में हाल में हुए आंदोलन और सत्ता परिवर्तन को भारत के किसान आंदोलन से जोड़ा था. उन्होंने कहा था कि 'यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर लाशें लटकी थीं, वहां रेप हो रहे थे...' कंगना के इस बयान से संजीव चौरसिया ने कहा कि यह उनका अपना बयान है. पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
- 'बिहार से मिला ममता को सपोर्ट', तेजस्वी बोले- 'बलात्कारी को कड़ी सजा हो, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर दुकानों में लूट..' - Tejaswi Yadav
- 'बलात्कारियों के साथ दिखते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग', बोले गिरिराज- बंगाल पर लालू-तेजस्वी और राहुल का मुंह क्यों बंद? - Giriraj Singh
- 'बंगाल में सरकार नाम की चीज नहीं', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का आरोप- मुख्यमंत्री महिला हैं लेकिन महिला अत्याचार पर.. - Lalan Singh