कैमूर (भभुआ): सासाराम लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में मतदान होना है. यहां प्रचार प्रसार आखिरी दौर में पहुंच चुका है. मोहनिया विधानसभा में 26 मई को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार के पक्ष में सभा करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज 25 मई शनिवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा हेलीकॉप्टर से मोहनिया पहुंचे.
पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशानाः मोहनिया के जगजीवन मैदान में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर बातचीत की गयी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शकील अहमद खान ने कहा "इस बार जो सूचना प्राप्त हो रही है, पूरे भारत देश से इस लोकसभा चुनाव के बाद दो लोगों की घर वापसी होने वाली है. जिसमें पहला हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरा हैं गृह मंत्री अमित शाह. इस बार दोनों लोगों की गुजरात के लिए घर वापसी होगी यह निश्चित है. जानता इन दोनों को उखाड़ फेंकेगी."
समाज के लोगों को आपस में लड़ा रहे हैंः कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेद्र मोदी और अमित शाह देश के सभी वर्ग के लोगों को सभी समुदाय एवं समाज के लोगों को तोड़ रहे हैं. लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर कर रहे हैं. उन्हें भ्रम में डाल करके चुनाव जीत रहे हैं. शकील अहमद ने बताया कि जब देश अंग्रजों से आजाद हुआ था तो बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के बनाए संविधान पर देश और देश की सभी व्यवस्थाओं को चलाने का संकल्प लिया था.
संविधान बदलने की तैयारीः शकील अहमद ने कहा कि आज भाजपा की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान को बदलने की तैयारी की जा रही है. यह सही नहीं है. इस बार देश की जनता जाग चुकी है. देश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. नरेंद्र मोदी और अमित शाह को गुजरात के लिए घर वापसी का रास्ता दिखाएगी.
इसे भी पढ़ेंः 'जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हों, उसकी लड़ाई कठिन नहीं', शिवेश राम ने किया 400 पार का दावा - Lok Sabha Election 2024