गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के चौरासी बांध डूबान से एक नर कंकाल मिला है. यह नर कंकाल बिखरे हालत में है जिसे देखकर लोग डर गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में ले लिया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद इस केस में ले रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
डुमरिया गांव के चौरासी बांध का मामला: यह पूरी घटना डुमरिया गांव के चौरासी बांध की है. यहां बुधवार को ग्रामीणों ने एक नर कंकाल को देखा. इसके बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुचें. पुलिस को इस केस में सूचना दी गई. पुलिस की टीम ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नर कंकाल को उठाया और उसे शवगृह में रखवा.
फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया: इस केस की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. आगे की जांच के बाद ही इस केस में कोई और खुलासा हो सकता है. पुलिस को नर कंकाल वाली जगह से एक मोबाइल भी मिली है. मोबाइल बंद हालत में है. पुलिस अब इस मोबाइल की जांच में जुट गई है. पुलिस को अंदेशा है कि इस मोबाइल से नर कंकाल से जुड़े राज का पता चल सकता है.
पुलिस गुम लोगों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही: पुलिस गुम लोगों के रिकॉर्ड को खंगाल रही है. जिससे इस केस में उसे कोई लीड मिल सके. जीपीएम पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस केस को सुलझा लेगी.