ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर पर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस हिरासत में आरोपी - AIIMS Female Doctor Molestation - AIIMS FEMALE DOCTOR MOLESTATION

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुरुष नर्सिंग ऑफिसर पर ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप है. मामले की गंभीरता के देखते हुए AIIMS प्रबंधन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत में ले लिया है.

rishikesh
AIIMS ऋषिकेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 4:17 PM IST

Updated : May 21, 2024, 10:58 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ऋषिकेश में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि AIIMS के सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद जूनियर और सीनियर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने AIIMS कार्यालय में हंगामा करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की. महिला डॉक्टर ने नर्सिंग अफसर की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मामला रविवार (19 मई) शाम 7 बजे का बताया जा रहा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने उनको अनुचित तरीके से छेड़ने की कोशिश की. विरोध करने पर भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसी रात महिला डॉक्टर को व्हाट्सएप पर अनुचित मैसेज भी भेजे. धमकी के तौर पर कुछ फोटोज भेज करकर चिकित्सक का मानसिक उत्पीड़न भी किया.

महिला डॉक्टर की तरफ से आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में मामले की शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि इस तरह के मामलों को लेकर गठित एम्स विशाखा समिति में भी इस मामले पर आज 21 मई दोपहर के वक्त चर्चा की गई. बताया जाता है कि आरोपी ने आपरेशन थिएटर के दस्तावेज के साथ भी छेड़छाड़ की है.

पूरे मामले में मंगलवार को एम्स के सभी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डीन कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उक्त नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है. एम्स प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. एम्स पीआरओ ने बताया कि विभाग की ओर से भी नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एम्स की आंतरिक कमेटी भी जांच रही है.

वहीं, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत ने ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ऋषिकेश में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि AIIMS के सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद जूनियर और सीनियर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने AIIMS कार्यालय में हंगामा करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की. महिला डॉक्टर ने नर्सिंग अफसर की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मामला रविवार (19 मई) शाम 7 बजे का बताया जा रहा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने उनको अनुचित तरीके से छेड़ने की कोशिश की. विरोध करने पर भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसी रात महिला डॉक्टर को व्हाट्सएप पर अनुचित मैसेज भी भेजे. धमकी के तौर पर कुछ फोटोज भेज करकर चिकित्सक का मानसिक उत्पीड़न भी किया.

महिला डॉक्टर की तरफ से आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में मामले की शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि इस तरह के मामलों को लेकर गठित एम्स विशाखा समिति में भी इस मामले पर आज 21 मई दोपहर के वक्त चर्चा की गई. बताया जाता है कि आरोपी ने आपरेशन थिएटर के दस्तावेज के साथ भी छेड़छाड़ की है.

पूरे मामले में मंगलवार को एम्स के सभी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डीन कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उक्त नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है. एम्स प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. एम्स पीआरओ ने बताया कि विभाग की ओर से भी नर्सिंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एम्स की आंतरिक कमेटी भी जांच रही है.

वहीं, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत ने ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-

Last Updated : May 21, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.