ETV Bharat / state

राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS इधर उधर किए गए, इन्हें मिला अतिरिक्त चार्ज - Administrative Reshuffle

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 4:44 PM IST

Rajasthan IAS IPS Transfer, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव कर दिया. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS के तबादले किए गए हैं. वहीं, एक IAS को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि  एक IAS और एक IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा सत्र खत्म होने के साथ ही जैसी उम्मीद थी कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा बदलाव करेगी, ठीक वैसा ही हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक बड़े में बदलाव शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 7 आईपीएस, 1 आईएएस, 17 आरएएस और 6 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए. वहीं, एक IAS को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि एक IAS और एक IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन पत्र कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला : आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल सचिव लगया गया है, जबकि राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को दिल्ली केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी किए. आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

वहीं, आईपीएस लता मनोज कुमार को महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओम प्रकाश को उपमहानिदेशक पुलिस अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलूंबर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया गया है. वहीं, आईपीएस राजश्री राज वर्मा को जोधपुर शहर पुलिस उपायुक्त अपने पद के कार्य के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर के पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है.

पढ़ें : 2 IAS और 50 RAS अधिकारियों के तबादले, राजस्थान कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

इधर RAS रामरतन सौकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट मालपुरा टोंक, अम्बा लाल मीणा को उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, त्रिलोचन मीणा को उपनिदेशक महिला में बाल विकास विभाग करौली, शिवपाल जाट को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झुंझुनू, दिनेश चंद धाकड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, कुलराज मीणा को उपनिबन्धक राजस्व मंडल अजमेर, मनोज कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी देवली टोंक और दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नांगल दौसा लगाया गया है.

इसी तरह हवाई सिंह यादव को उपखंड अधिकारी झुंझुनू, मूलचंद लूनिया को उपखंड अधिकारी दौसा, सुमन सोनल को सहायक कलेक्टर झुंझुनू, राकेश कुमार न्योल को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी उनियारा टोंक, मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरथल-तिजारा, प्रवीण कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर और कपिल कुमार कोठारी को उपखंड अधिकारी सिमल वाड़ा डूंगरपुर लगाया गया है.

एएसपी रैंक के 6 RPS अधिकारियों का तबादला : RPS निरंजन चावला को कमांडेंट, एमबीसी, खैरवाड़ा, अशोक मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, टोंक, लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा और दिनेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट, दौसा लगाया गया है.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा सत्र खत्म होने के साथ ही जैसी उम्मीद थी कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा बदलाव करेगी, ठीक वैसा ही हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने प्रशासनिक बड़े में बदलाव शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 7 आईपीएस, 1 आईएएस, 17 आरएएस और 6 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए. वहीं, एक IAS को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि एक IAS और एक IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन पत्र कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला : आईएएस डॉ. पृथ्वी को राज्यपाल सचिव लगया गया है, जबकि राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल को दिल्ली केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी किए. आईएएस जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर के पद के साथ-साथ शासन सचिव श्रम कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ईएसआई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

वहीं, आईपीएस लता मनोज कुमार को महानिरीक्षक पुलिस राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओम प्रकाश को उपमहानिदेशक पुलिस अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलूंबर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया गया है. वहीं, आईपीएस राजश्री राज वर्मा को जोधपुर शहर पुलिस उपायुक्त अपने पद के कार्य के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर के पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है.

पढ़ें : 2 IAS और 50 RAS अधिकारियों के तबादले, राजस्थान कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

इधर RAS रामरतन सौकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट मालपुरा टोंक, अम्बा लाल मीणा को उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, त्रिलोचन मीणा को उपनिदेशक महिला में बाल विकास विभाग करौली, शिवपाल जाट को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झुंझुनू, दिनेश चंद धाकड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, कुलराज मीणा को उपनिबन्धक राजस्व मंडल अजमेर, मनोज कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी देवली टोंक और दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नांगल दौसा लगाया गया है.

इसी तरह हवाई सिंह यादव को उपखंड अधिकारी झुंझुनू, मूलचंद लूनिया को उपखंड अधिकारी दौसा, सुमन सोनल को सहायक कलेक्टर झुंझुनू, राकेश कुमार न्योल को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी उनियारा टोंक, मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरथल-तिजारा, प्रवीण कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर और कपिल कुमार कोठारी को उपखंड अधिकारी सिमल वाड़ा डूंगरपुर लगाया गया है.

एएसपी रैंक के 6 RPS अधिकारियों का तबादला : RPS निरंजन चावला को कमांडेंट, एमबीसी, खैरवाड़ा, अशोक मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर, सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, टोंक, लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा और दिनेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट, दौसा लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.