मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार चालक ने सड़क किनारे मजदूरी कर रहे 3 मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में घायल एक युवती की मौत हो गई है, जबकि 2 व्यक्तियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. कार चालक एक सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां सिलौटी गांव में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार के दिन एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरी कर रहे 3 लोगों को चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद आरोपी ही दूसरी गाड़ी से घायलों को अस्पताल ले गया. जहां गंभीर रूप से घायल युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही टीआई केएन बंजारे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर थाने लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. लोगों ने बताया कि शिक्षक ने इसी दिवाली पर नई गाड़ी खरीदी थी और वह कार चलाना सीख रहा था.
- छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल
- दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत, 5 एक ही परिवार के
युवती की हुई मौत
टीआई केएन बंजारे ने बताया, '' रेशमा निवासी पिपरांव बाणसागर जिला शहडोल बचपन से ही नाना लोटन उर्फ बाबू कोल के साथ रहती थी. नाली निर्माण कार्य में रेशमी भी मजदूरी कर रही थी. बुधवार शाम लगभग 5 बजे शासकीय विद्यालय तिलौरा में पदस्थ शिक्षक विजय सिंह अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी निर्माण स्थल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर रेशमी सहित 3 मजदूरों को चपेट में लेते हुए नाली में फंस गई. डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है.''