ETV Bharat / state

नौसिखिया कार ड्राइवर ने 3 लोगों को मारी टक्कर, युवती की मौके पर मौत - MAIHAR ROAD ACCIDENT

मैहर के सिलौटी गांव में अनियंत्रित कार ने मजदूरों को कुचला, एक युवती की दर्दनाक मौत, 2 लोग घायल

MAIHAR NADAN DEHAT CAR ACCIDENT
मैहर में कार की टक्कर से युवती की हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 12:51 PM IST

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार चालक ने सड़क किनारे मजदूरी कर रहे 3 मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में घायल एक युवती की मौत हो गई है, जबकि 2 व्यक्तियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. कार चालक एक सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

ये हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां सिलौटी गांव में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार के दिन एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरी कर रहे 3 लोगों को चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद आरोपी ही दूसरी गाड़ी से घायलों को अस्पताल ले गया. जहां गंभीर रूप से घायल युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही टीआई केएन बंजारे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर थाने लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. लोगों ने बताया कि शिक्षक ने इसी दिवाली पर नई गाड़ी खरीदी थी और वह कार चलाना सीख रहा था.

जानकारी देते हुए स्थानीय व्यक्ति (ETV Bharat)

युवती की हुई मौत

टीआई केएन बंजारे ने बताया, '' रेशमा निवासी पिपरांव बाणसागर जिला शहडोल बचपन से ही नाना लोटन उर्फ बाबू कोल के साथ रहती थी. नाली निर्माण कार्य में रेशमी भी मजदूरी कर रही थी. बुधवार शाम लगभग 5 बजे शासकीय विद्यालय तिलौरा में पदस्थ शिक्षक विजय सिंह अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी निर्माण स्थल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर रेशमी सहित 3 मजदूरों को चपेट में लेते हुए नाली में फंस गई. डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है.''

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कार चालक ने सड़क किनारे मजदूरी कर रहे 3 मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में घायल एक युवती की मौत हो गई है, जबकि 2 व्यक्तियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. कार चालक एक सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

ये हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां सिलौटी गांव में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार के दिन एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरी कर रहे 3 लोगों को चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद आरोपी ही दूसरी गाड़ी से घायलों को अस्पताल ले गया. जहां गंभीर रूप से घायल युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही टीआई केएन बंजारे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर थाने लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. लोगों ने बताया कि शिक्षक ने इसी दिवाली पर नई गाड़ी खरीदी थी और वह कार चलाना सीख रहा था.

जानकारी देते हुए स्थानीय व्यक्ति (ETV Bharat)

युवती की हुई मौत

टीआई केएन बंजारे ने बताया, '' रेशमा निवासी पिपरांव बाणसागर जिला शहडोल बचपन से ही नाना लोटन उर्फ बाबू कोल के साथ रहती थी. नाली निर्माण कार्य में रेशमी भी मजदूरी कर रही थी. बुधवार शाम लगभग 5 बजे शासकीय विद्यालय तिलौरा में पदस्थ शिक्षक विजय सिंह अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी निर्माण स्थल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर रेशमी सहित 3 मजदूरों को चपेट में लेते हुए नाली में फंस गई. डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.