ETV Bharat / state

मैहर सिविल हॉस्पिटल में महिला नर्स को मिली धमकी, 'कोलकाता कांड' दोहराने की बात - Maihar civil hospital nurse threat

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 5:31 PM IST

मैहर के सिविल अस्पताल में महिला नर्सिंग स्टाफ ने एक युवक पर कोलकाता कांड जैसी घटना को दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

MAIHAR CIVIL HOSPITAL NURSE THREAT
मैहर सिविल हॉस्पिटल (ETV Bharat)

मैहर: सिविल अस्पताल में एक नर्स ने एक युवक पर उसके साथ कोलकाता कांड को दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अस्पताल की नर्सों ने हॉस्पिटल प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने शुरू में धमकी वाली बात से इनकार कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने ने भी धमकी वाली बात मानी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

कोलकाता कांड दोहराने की धमकी का आरोप

मामला मैहर सिविल अस्पताल का है. हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ द्वारा मैहर अस्पताल प्रभारी को लिखे गए शिकायत पत्र के अनुसार, अस्पताल में सत्येन्द्र द्विवेदी नामक युवक की पत्नी हास्पिटल में भर्ती थी. लेकिन वह बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल से चला गया. जब वह अगले दिन कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए हॉस्पिटल आया तो एक महिला नर्स ने पूछा कि रात में किसे बताकर गए थे. उसने कहा बिना बताए गया था. इसके बाद नर्स ने उसकी फाइल बंद कर दी. इसके बाद युवक गुस्सा हो गया और नर्स को मारने पीटने की धमकी देने लगा. इसके अलावा उसने नर्स के साथ कोलकाता दुष्कर्म जैसी घटना करने की भी धमकी दे डाली.

Maihar Female nurse received threat
नर्सिंग स्टाफ द्वारा लिखा गया शिकायती पत्र (ETV Bharat)

पहले इनकार फिर डॉक्टर ने भी मानी धमकी की बात

घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉ. ज्ञानेश गौतम से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने युवक द्वारा धमकी देने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही युवक द्वारा कोलकाता कांड जैसे शब्द के इस्तेमाल करने की बात को भी स्वीकार किया. मैहर सिविल अस्पताल प्रभारी बी. के गौतम ने थाने में कार्रवाई हेतु एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें:

आधी रात को क्यों जिला अस्पताल पहुंची उज्जैन पुलिस, क्या किसी खतरे को भांप लिया

सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां!, शौचालय में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

सीएमएचओ एल.के. तिवारी के अनुसार, "प्रभारी की ओर से थाने में लिखित सूचना भिजवा दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है." मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि, "अस्पताल की नर्सों द्वारा मामले की शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे मामले की जांच कर युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

मैहर: सिविल अस्पताल में एक नर्स ने एक युवक पर उसके साथ कोलकाता कांड को दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अस्पताल की नर्सों ने हॉस्पिटल प्रभारी को पत्र लिखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने शुरू में धमकी वाली बात से इनकार कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने ने भी धमकी वाली बात मानी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

कोलकाता कांड दोहराने की धमकी का आरोप

मामला मैहर सिविल अस्पताल का है. हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ द्वारा मैहर अस्पताल प्रभारी को लिखे गए शिकायत पत्र के अनुसार, अस्पताल में सत्येन्द्र द्विवेदी नामक युवक की पत्नी हास्पिटल में भर्ती थी. लेकिन वह बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल से चला गया. जब वह अगले दिन कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए हॉस्पिटल आया तो एक महिला नर्स ने पूछा कि रात में किसे बताकर गए थे. उसने कहा बिना बताए गया था. इसके बाद नर्स ने उसकी फाइल बंद कर दी. इसके बाद युवक गुस्सा हो गया और नर्स को मारने पीटने की धमकी देने लगा. इसके अलावा उसने नर्स के साथ कोलकाता दुष्कर्म जैसी घटना करने की भी धमकी दे डाली.

Maihar Female nurse received threat
नर्सिंग स्टाफ द्वारा लिखा गया शिकायती पत्र (ETV Bharat)

पहले इनकार फिर डॉक्टर ने भी मानी धमकी की बात

घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉ. ज्ञानेश गौतम से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने युवक द्वारा धमकी देने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही युवक द्वारा कोलकाता कांड जैसे शब्द के इस्तेमाल करने की बात को भी स्वीकार किया. मैहर सिविल अस्पताल प्रभारी बी. के गौतम ने थाने में कार्रवाई हेतु एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें:

आधी रात को क्यों जिला अस्पताल पहुंची उज्जैन पुलिस, क्या किसी खतरे को भांप लिया

सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां!, शौचालय में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

सीएमएचओ एल.के. तिवारी के अनुसार, "प्रभारी की ओर से थाने में लिखित सूचना भिजवा दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है." मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि, "अस्पताल की नर्सों द्वारा मामले की शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे मामले की जांच कर युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.