ETV Bharat / state

महेंद्रजीत सिंह मालवीय बोले- लोकसभा चुनाव के बाद जेल जाएंगे अर्जुन सिंह बामनिया

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 9:17 PM IST

Mahendrajit Singh Malviya attack on Arjun Singh Bamnia, बांसवाड़ा में सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का सम्मान किया गया. इस दौरान मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मालवीय ने पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाने वाले हैं.

Malviya attack on Arjun Singh Bamnia
Malviya attack on Arjun Singh Bamnia
भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मालवीय ने पूर्व टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टीएडी मंत्री रहने के दौरान बामनिया ने हॉस्टल सप्लाई के नाम पर नमक, कपड़े, कुर्सी और यहां तक कि मेज सप्लाई में भी जमकर कमीशन लिए थे. वहीं, एक दिन पहले रविवार को पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मालवीय पर 14000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.

बामनिया जाएंगे जेल : दरअसल, जिला पार्टी कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेताओं व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, स्वागत कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मालवीय ने पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. आगे उन्होंने उनके भाजपा में शामिल होने से पहले ही राज्य की भजनलाल सरकार ने 10 मंत्रालयों में जांच के आदेश दिए थे. इसमें जनजाति मंत्रालय भी शामिल है, जिसमें जांच होगी. लोकसभा चुनाव के दो माह बाद ही अर्जुन बामनिया को जेल जाना होगा, क्योंकि उन्होंने हॉस्टल में नमक, कपड़े, कुर्सी और मेज की सप्लाई के नाम पर जमकर कमीशन लिए थे.

इसे भी पढ़ें - बामनिया के आरोपों पर मालवीय बोले- 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे, उन्हें भी तो कुछ मिला होगा

एआईसीसी के बाहर भी लगे थे भ्रष्टाचार के पोस्टर : मालवीय ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब एआईसीसी के बाहर भी अर्जुन बामनिया के पोस्टर लगे थे. बामनिया ने कांग्रेस सरकार में खुले तौर पर भ्रष्टाचार किया था. वहीं, बामनिया के उन पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं और वो अच्छे तरीके से जानते हैं कि उनका जीत पहले से ही तय है.

प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री को लाने का प्रयास : मालवीय ने कहा कि वो प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री जल्द बांसवाड़ा का दौरा करे, क्योंकि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. अगर वो भाजपा में शामित होते हैं तो फिर आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका बहुत फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस छोड़कर गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डोटासरा और रंधावा ने बताया 'गद्दार'

6 मार्च को राहुल आएंगे बांसवाड़ा : इधर, कांग्रेस में भी हलचल है, क्योंकि 6 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा बांसवाड़ा आ रही है. यहां राहुल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही उनका कुशलगढ़ क्षेत्र में भी कार्यक्रम है.

भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मालवीय ने पूर्व टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टीएडी मंत्री रहने के दौरान बामनिया ने हॉस्टल सप्लाई के नाम पर नमक, कपड़े, कुर्सी और यहां तक कि मेज सप्लाई में भी जमकर कमीशन लिए थे. वहीं, एक दिन पहले रविवार को पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मालवीय पर 14000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था.

बामनिया जाएंगे जेल : दरअसल, जिला पार्टी कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेताओं व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, स्वागत कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मालवीय ने पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बामनिया जेल जाएंगे. आगे उन्होंने उनके भाजपा में शामिल होने से पहले ही राज्य की भजनलाल सरकार ने 10 मंत्रालयों में जांच के आदेश दिए थे. इसमें जनजाति मंत्रालय भी शामिल है, जिसमें जांच होगी. लोकसभा चुनाव के दो माह बाद ही अर्जुन बामनिया को जेल जाना होगा, क्योंकि उन्होंने हॉस्टल में नमक, कपड़े, कुर्सी और मेज की सप्लाई के नाम पर जमकर कमीशन लिए थे.

इसे भी पढ़ें - बामनिया के आरोपों पर मालवीय बोले- 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे, उन्हें भी तो कुछ मिला होगा

एआईसीसी के बाहर भी लगे थे भ्रष्टाचार के पोस्टर : मालवीय ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब एआईसीसी के बाहर भी अर्जुन बामनिया के पोस्टर लगे थे. बामनिया ने कांग्रेस सरकार में खुले तौर पर भ्रष्टाचार किया था. वहीं, बामनिया के उन पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं और वो अच्छे तरीके से जानते हैं कि उनका जीत पहले से ही तय है.

प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री को लाने का प्रयास : मालवीय ने कहा कि वो प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री जल्द बांसवाड़ा का दौरा करे, क्योंकि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. अगर वो भाजपा में शामित होते हैं तो फिर आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका बहुत फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस छोड़कर गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डोटासरा और रंधावा ने बताया 'गद्दार'

6 मार्च को राहुल आएंगे बांसवाड़ा : इधर, कांग्रेस में भी हलचल है, क्योंकि 6 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा बांसवाड़ा आ रही है. यहां राहुल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही उनका कुशलगढ़ क्षेत्र में भी कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.