उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व बड़े धूमधाम से बनाया जाता है, जिसमें नौ दिनों तक महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते हैं. 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाना है, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाशिवरात्रि पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने की संभावना को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने विशेष बैठक बुलाई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
महाशिवरात्रि पर उमड़ेगा जनसैलाब
पिछली बार शिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालु ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे और इस बार 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में पिछली बार से ज्यादा बेहतर व्यवस्था रखने पर जोर दिया गया है.
जल्द दर्शन के लिए विशेष प्लान
उज्जैन प्रशासन व महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द दर्शन कराने के लिए भी विशेष प्लान बनाया है. भीड़ को इस तरह से नियंत्रित किया जाएगा कि भक्तों को 30 से 40 मिनट के अंदर ही बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएं.
Read more - |
पुलिस जवानों की स्पेशल ड्यूटी
महाशिवरात्रि पर्व पर सभी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस जवानों की स्पेशल ड्यूटी भी होगी. जगह-जगह जूता स्टैंड, लड्डू प्रसाद के काउंटर, मोबाइल लॉकर और ट्रैफिक कंट्रोल में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. हर बार की तरह श्रद्धालुओं के बाहर निकलने के लिए विशेष एग्जिट प्लान भी बनाया गया है. बैठक के दौरन उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा, ' दो तीन दिन के अंदर स्पॉट पर जाकर देखा जाएगा कि भक्तों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़े और फिर इसके लिए भी निर्णय लेंगे. पार्किंग में कुछ बदलाव किया जा सकता है.'