कुल्लू: देशभर में आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. शिव भक्तों के लिए यह पर्व बेहद ही खास है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आज के दिन माता पार्वती संग भगवान भोलेनाथ पूरी पृथ्वी का विचरण करते हैं और इस अवसर पर अपने भक्तों को अभय दान भी प्रदान करते हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें जीवन भर किसी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, इस बार महाशिवरात्रि के दिन कई शुभ योग भी बना रहे हैं. इन योग में भगवान शिव की पूजा करना भी अधिक फलदायी बताया गया है.
महाशिवरात्रि पर बने कई शुभ योग
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को रात 9:57 पर शुरू होगी और इसका समापन 9 मार्च शाम 6:17 पर होगा. आचार्य दीप कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर पूजा का मुहूर्त रात 12:07 से लेकर 12:56 तक रहेगा. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6:38 से 10:41 तक रहेगा. वहीं, शिवयोग 9 मार्च को सूर्योदय रात्रि 12:40 तक रहेगा. सिद्ध योग 9 मार्च को रात 12:45 से 8:32 तक रहेगा. जबकि श्रवण नक्षत्र भी सुबह 10:41 तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग में क्या करें?
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग सभी कार्यों के लिए बहुत शुभ माना गया है. इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर शिव योग का बनना काफी शुभ माना जाता है. इस योग में भी ध्यान और मंत्र जाप करना काफी शुभ होता है और शुभ समय में भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. इसके अलावा सिद्ध योग भगवान गणेश से जुड़ा हुआ है और यह योग व्यक्ति के सभी कार्यों में सफलता प्रदान करता है.
महाशिवरात्रि पर श्रवण नक्षत्र का महत्व
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि कि श्रवण नक्षत्र का स्वामी शनिदेव को माना गया है. इसके साथ यह नक्षत्र अपनी शुभ फल दायक के रूप में भी जाना जाता है. श्रवण नक्षत्र में किए गए कार्य बहुत शुभ होते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनवान होता है और पृथ्वी पर हमेशा सुखी रहता है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर करें ये काम, हर मनोकामना पूरी करेंगे शंकर भगवान!