ETV Bharat / state

धान खरीदी शुरू होते ही होने लगा अवैध धान परिवहन, महासमुंद प्रशासन का तगड़ा एक्शन - MAHASAMUND ILLEGAL PADDY

छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

Mahasamund Illegal Paddy
महासमुंद में धान खरीदी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 11:11 AM IST

महासमुंद: धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान परिवहन और अवैध रखे हुए धान पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ जारी हो गयी है. पिथौरा के ग्राम मोहन्दा में दुकान और घर में धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए लगभग 1000 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया.

धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई: अधिकारियों को सूचना मिली कि टिकेश्वर के दुकान और घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है. जिसके बाद राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई की. टिकेश्वर से धान रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे लेकिन पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में टिकेश्वर असमर्थ रहे. जिसके बाद प्रशासन ने धान को जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

Mahasamund Illegal Paddy
महासमुंद में धान खरीदी शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से दुर्व्यवहार: इसी तरह बसना के ग्राम अंकोरी में भी अवैध धान मिलने के मामले में कार्रवाई की गई. अंकोरी में विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई करते हुए दस्तावेज मांगे. जिस पर दोनों ग्रामीण अधिकारियों से बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों ने 879 कट्टा धान जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. अधिकारियों से बदसलूकी करने वाले विशाल गजेंद्र को पुलिस के हवाले किया गया.

Mahasamund Illegal Paddy
महासमुंद में अवैध धान खरीदी पर एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान के अवैध परिवहन पर जारी रहेगी कार्रवाई: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक और पटवारियों को निर्देश दिया गया है.

फर्जी धान खरीदी: अधिकारी रैंडम चेक करेंगे धान का रकबा, देखेंगे खेत में दूसरी फसल तो नहीं
बस्तर में धान खरीदी का शुभारंभ, 72 घंटों में किसानों को भुगतान की व्यवस्था
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान, घंटों लाइन में रहने पर भी नहीं मिला टोकन

महासमुंद: धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान परिवहन और अवैध रखे हुए धान पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ जारी हो गयी है. पिथौरा के ग्राम मोहन्दा में दुकान और घर में धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए लगभग 1000 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया.

धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई: अधिकारियों को सूचना मिली कि टिकेश्वर के दुकान और घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है. जिसके बाद राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई की. टिकेश्वर से धान रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे लेकिन पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में टिकेश्वर असमर्थ रहे. जिसके बाद प्रशासन ने धान को जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

Mahasamund Illegal Paddy
महासमुंद में धान खरीदी शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से दुर्व्यवहार: इसी तरह बसना के ग्राम अंकोरी में भी अवैध धान मिलने के मामले में कार्रवाई की गई. अंकोरी में विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई करते हुए दस्तावेज मांगे. जिस पर दोनों ग्रामीण अधिकारियों से बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों ने 879 कट्टा धान जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. अधिकारियों से बदसलूकी करने वाले विशाल गजेंद्र को पुलिस के हवाले किया गया.

Mahasamund Illegal Paddy
महासमुंद में अवैध धान खरीदी पर एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान के अवैध परिवहन पर जारी रहेगी कार्रवाई: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक और पटवारियों को निर्देश दिया गया है.

फर्जी धान खरीदी: अधिकारी रैंडम चेक करेंगे धान का रकबा, देखेंगे खेत में दूसरी फसल तो नहीं
बस्तर में धान खरीदी का शुभारंभ, 72 घंटों में किसानों को भुगतान की व्यवस्था
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान, घंटों लाइन में रहने पर भी नहीं मिला टोकन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.