ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के युवक ने खुद को जज बताकर UP की महिला जज को फंसाया, शादी से इंकार करने पर दे रहा धमकी - GIRL JUDGE THREATENED BY FAKE JUDGE

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, लालबत्ती लगी कार से पहुंचा था मेरठ, पुलिस कर रही जांच

पुलिस कर रही जांच.
पुलिस कर रही जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 1:59 PM IST

मेरठ : महाराष्ट्र के एक युवक ने खुद को जज बताकर महिला जज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. दोनों की मुलाकातें हुईं. आरोपी जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर आरोपी महिला जज को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है. आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. महिला जज की मां ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी पर सिविल जज लिखा हुआ था. इसके बाद उसने फोन पर बात करनी शुरू कर दी और बताया कि हैदराबाद में उसका बड़ा बिजनेस है. बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. वह बेटी से मिलने लालबत्ती गाड़ी से मेरठ आया था. माता-पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर उसे दिल्ली भी बुलाया. शादी करने से मना किया तो आरोपी ने बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी न्यायालय परिसर तक उनकी बेटी का पीछा करते हुए पहुंच गया. अब आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम कर रहा है.

आरोप है कि हिमांशु 31 दिसंबर की शाम 'करीब 4 बजे उनकी पुत्री की गैर मौजूदगी में उसके सरकारी आवास पहुंच गया. उनकी पुत्री की फोटो दिखाकर उसका पति बताते हुए मेन गेट से लॉन के अंदर चला गया और यहां पर फोटो लेता रहा. रात साढ़े आठ बजे उनकी पुत्री अपने आवास पर पहुंची और हिमांशु से जाने को कहा तो उसने मना कर दिया. धमकी दी कि उसके राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. यदि उसके साथ महाराष्ट्र नहीं चली तो वह उठवा लेगा. काफी देर तक हंगामा करने के बाद आरोपी वहां से चला गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर 2 वीडियो पोस्ट कर महिला जज और उनके परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें से उसका कहना है कि यह उसकी आखिरी वीडियो है. इसके बाद उसके साथ जो कुछ भी होगा, उसके लिए न्यायिक अधिकारी और उसका परिवार जिम्मेदार होगा. दूसरी वीडियो में उसने कहा कि न्यायिक अधिकारी के खिलाफ उसके पास फोटो, चैट, शॉपिंग के बिल समेत तमाम सबूत हैं. उसने न्यायिक अधिकारियों की शिकायत की थी. कोई सुनवाई नहीं हुई. जांच में सारी कहानी सामने आ जायेगी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस-शेयर मार्केट में निवेश पर दोगुने मुनाफे का लालच देकर ठेकेदार से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी

मेरठ : महाराष्ट्र के एक युवक ने खुद को जज बताकर महिला जज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. दोनों की मुलाकातें हुईं. आरोपी जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर आरोपी महिला जज को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है. आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. महिला जज की मां ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी पर सिविल जज लिखा हुआ था. इसके बाद उसने फोन पर बात करनी शुरू कर दी और बताया कि हैदराबाद में उसका बड़ा बिजनेस है. बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. वह बेटी से मिलने लालबत्ती गाड़ी से मेरठ आया था. माता-पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर उसे दिल्ली भी बुलाया. शादी करने से मना किया तो आरोपी ने बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी न्यायालय परिसर तक उनकी बेटी का पीछा करते हुए पहुंच गया. अब आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम कर रहा है.

आरोप है कि हिमांशु 31 दिसंबर की शाम 'करीब 4 बजे उनकी पुत्री की गैर मौजूदगी में उसके सरकारी आवास पहुंच गया. उनकी पुत्री की फोटो दिखाकर उसका पति बताते हुए मेन गेट से लॉन के अंदर चला गया और यहां पर फोटो लेता रहा. रात साढ़े आठ बजे उनकी पुत्री अपने आवास पर पहुंची और हिमांशु से जाने को कहा तो उसने मना कर दिया. धमकी दी कि उसके राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. यदि उसके साथ महाराष्ट्र नहीं चली तो वह उठवा लेगा. काफी देर तक हंगामा करने के बाद आरोपी वहां से चला गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर 2 वीडियो पोस्ट कर महिला जज और उनके परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें से उसका कहना है कि यह उसकी आखिरी वीडियो है. इसके बाद उसके साथ जो कुछ भी होगा, उसके लिए न्यायिक अधिकारी और उसका परिवार जिम्मेदार होगा. दूसरी वीडियो में उसने कहा कि न्यायिक अधिकारी के खिलाफ उसके पास फोटो, चैट, शॉपिंग के बिल समेत तमाम सबूत हैं. उसने न्यायिक अधिकारियों की शिकायत की थी. कोई सुनवाई नहीं हुई. जांच में सारी कहानी सामने आ जायेगी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस-शेयर मार्केट में निवेश पर दोगुने मुनाफे का लालच देकर ठेकेदार से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.