लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कमिश्नर कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में मंडलायुक्त ने लखनऊ परिक्षेत्र में 500 नई बाइक टैक्सी के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. पूर्व में सीएनजी लगाने की रेट्रो फिटमेंट की शर्त को भी हटा दिया गया है. अब पेट्रोल बाइक में सीएनजी लगाने की शर्त नहीं रहेगी. बैठक में 500 नई बाइक टैक्सी को परमिट दिए जाने पर स्वीकृति हुई. इसके साथ ही 147 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृत कर दिए गए हैं.
आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि बैठक में स्थायी परमिटों के लिए पूर्व में निर्धारित नवीनीकरण विलम्ब शुल्क में संशोधन करते हुए अधिकतम 10 हजार रुपये किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में निजी मार्गों के लिए 147 आवेदन संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किये गये थे. साथ ही यह भी बताया कि 147 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृत कर दिए गए हैं. बैठक में लखीमपुर- तिकोनिया वाया पचपेड़ीघाट, निघासन पर पीपों के पुल बने होने के कारण वैकल्पिक मार्ग, लखीमपुर से टेढ़वी मोड़ से ढखेरवा, शारदानगर होकर निघासन का निर्धारण किया गया. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीतापुर, कस्ता, गोला, कुकराटाउन से भीरा तक 16 किलोमीटर का विस्तार किया गया. मंडलायुक्त ने लखनऊ संभाग के आटो रिक्शा, टैंपो टैक्सी, ट्रक, स्कूली वाहन, स्टेज कैरिज से सम्बंधित नवीनीकरण, विलम्ब शुल्क सम्बंधी प्रकरणों पर विचार कर निस्तारण कराने के साथ-साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों पर प्रति शपथ पत्र दाखिल कराने के भी निर्देश दिये गए.
कमिश्नर की बैठक में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र लखनऊ) सुरेंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संजय तिवारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : एलडीए में एक्शन, नामांतरण में लापरवाही पर कनिष्ठ लिपिक निलंबित, अधिशासी अभियंता समेत 2 को प्रतिकूल प्रवृष्टि - LUCKNOW LDA ACTION
लखनऊ में 500 बाइक टैक्सी के संचालन को ग्रीन सिग्नल, 147 बसों के परमिट को भी मंजूरी - LUCKNOW NEWS
कमिश्नर कार्यालय में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 17, 2025, 9:59 PM IST
लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कमिश्नर कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में मंडलायुक्त ने लखनऊ परिक्षेत्र में 500 नई बाइक टैक्सी के संचालन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. पूर्व में सीएनजी लगाने की रेट्रो फिटमेंट की शर्त को भी हटा दिया गया है. अब पेट्रोल बाइक में सीएनजी लगाने की शर्त नहीं रहेगी. बैठक में 500 नई बाइक टैक्सी को परमिट दिए जाने पर स्वीकृति हुई. इसके साथ ही 147 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृत कर दिए गए हैं.
आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि बैठक में स्थायी परमिटों के लिए पूर्व में निर्धारित नवीनीकरण विलम्ब शुल्क में संशोधन करते हुए अधिकतम 10 हजार रुपये किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में निजी मार्गों के लिए 147 आवेदन संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किये गये थे. साथ ही यह भी बताया कि 147 बसों के परमिट निजी मार्गों पर स्वीकृत कर दिए गए हैं. बैठक में लखीमपुर- तिकोनिया वाया पचपेड़ीघाट, निघासन पर पीपों के पुल बने होने के कारण वैकल्पिक मार्ग, लखीमपुर से टेढ़वी मोड़ से ढखेरवा, शारदानगर होकर निघासन का निर्धारण किया गया. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीतापुर, कस्ता, गोला, कुकराटाउन से भीरा तक 16 किलोमीटर का विस्तार किया गया. मंडलायुक्त ने लखनऊ संभाग के आटो रिक्शा, टैंपो टैक्सी, ट्रक, स्कूली वाहन, स्टेज कैरिज से सम्बंधित नवीनीकरण, विलम्ब शुल्क सम्बंधी प्रकरणों पर विचार कर निस्तारण कराने के साथ-साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों पर प्रति शपथ पत्र दाखिल कराने के भी निर्देश दिये गए.
कमिश्नर की बैठक में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र लखनऊ) सुरेंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संजय तिवारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : एलडीए में एक्शन, नामांतरण में लापरवाही पर कनिष्ठ लिपिक निलंबित, अधिशासी अभियंता समेत 2 को प्रतिकूल प्रवृष्टि - LUCKNOW LDA ACTION