प्रयागराज: जिले में गंगा की रेती पर चल रहे महाकुंभ मेले में आए हुए साधु संतों द्वारा अलग अलग अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे है. इसी बीच धर्म और आध्यात्म की संगम नगरी में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए 13 जनवरी से 26 फरवरी तक खड़ी तपस्या की शुरुआत कर दी गयी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष ने बताया की वो दिन रात खड़े रहकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए गंगा मैया, भगवान कृष्ण के साथ ही शाकुम्भरी माता के नाम का जप कर रहे हैं.
आशुतोष कठिन साधना करके मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मुक्त करवाने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं. इसके साथ ही न्यायालय में चल रहे मुकदमों में जीत के लिए भी वो ईश्वर के साथ ही मां गंगा से भी प्रार्थना कर रहे हैं. आशुतोष महाराज श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी भी हैं और हाईकोर्ट से दूसरी न्यायालय तक में इस केस की पैरवी भी करते रहे हैं. अब आशुतोष महाराज ने अपने केस में जीत के साथ ही मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुक्त होने की मनोकामना पूरी होने के लिए खड़ी तपस्या की शुरुआत कर दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने और श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मुकदमे में विजय की कामना को लेकर सेक्टर 16 में स्थित अपने शिविर में एक तरफ जहां सहस्त्र चंडी महायज्ञ करवा रहे हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ शिविर में ही वो झूले के सहारे खड़े होकर खड़ी तपस्या भी कर रहे हैं. इसके साथ ही शिविर में भागवत गीता की कथा भी होगी. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए चल रही खड़ी तपस्या कर आशुतोष जी मिलने उनका समर्थन करने और उनसे आशीर्वाद लेमे के लिए अलग - अलग स्थानों से लोग उनके पास पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - श्री कृष्ण कूप पूजा की मांग वाली अर्जी पर हाईकोर्ट ने टाली सुनवाई - SHRIKRISHNA JANMABHOOMI DISPUTE
मुकदमें में जीत मिलने का किया दावा: उनका मानना है कि जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मुकदमों की सुनवाई चल रही है. वहीं उनकी साधना श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए है. इसी वजह से उन्हें पूरा विश्वास है कि मां शाकुम्भरी के आशीर्वाद से विवाद से जुड़े मुकदमे में हिंदू पक्ष को जीत मिलेगी. जिसके बाद अयोध्या की तर्ज पर मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हाईकोर्ट में चल रहे केस नंबर 6 में भगवान केशव देव जी महाराज लड्डू गोपाल भगवान भी वादी हैं.
कई तरीखों पर वो केशव देव जी महाराज लड्डू गोपाल को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में साथ लेकर गए हैं. साथ ही जहां पर आशुतोष जी खड़ी तपस्या कर रहे हैं उस स्थान पर भी उन्होंने केशव दास जी लड्डू गोपाल को स्थापित किया हुए है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस तरह से वो कठिन साधना कर रहे हैं. उससे मां शाकुम्भरी प्रसन्न होकर आशीष देंगी और इलाहाबाद हाईकोर्ट. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमों में हिंदू पक्ष को जीत मिलेगी और अयोध्या जैसे ही मथुरा में भी श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा.
यह भी पढ़ें - लोकसभा उपचुनाव में ब्राह्मण युवजन सभा ने भारतीय जनता पार्टी को दिया समर्थन - पुरोहित कल्याण बोर्ड