ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने 15000 रिश्वत लेते हुए दारोगा को किया गिरफ्तार - MUZAFFARNAGAR NEWS

मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:55 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में आज सहारनपुर एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में जमानत दिलाने के बदले उनके द्वारा 15000 रिश्वत मांगी गई थी.

बता दें कि मुर्सरत उर्फ भूरी ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि उनके बेटे भूरा के जमानत की वारंटी के लिए सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने रिश्वत मांगी है. भूरी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई. रविंद्र यादव एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर है. वह पहले भी कई सारी मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. आज जब उनके ऊपर यह कार्रवाई हुई तब से पूरा पुलिस प्रशासन हिल चुका है. एंटी करप्शन टीम सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई और उनसे पूछताछ की. उन्होंने खालापार थाने में लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए टीम बुलाई है. इस मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस टॉर्चर से सगे भाइयों की आत्महत्या मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - home guard and farmer suicide - HOME GUARD AND FARMER SUICIDE

इस मामले में पीड़िता भुरी ने बताया कि मैं कई बार पैसे दे चुकी हूं. मेरा बच्चा विकलांग है. वह चल नहीं सकता और न ही कुछ कर सकता है. वह मुझे कहते हैं कि वारंट आए हैं और आप आकर मिल लीजिए. मैं इन लोगों से मिल चूकी हूं और पहले भी पैसे दे चुकी हूं. फिर भी मुझसे 25 - 30 हजार मांगे गये. मैंने सोचा कि अब तो यह हर बार का काम हो गया है. मैंने सहारनपुर से नंबर लेकर एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की. टीम ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें - कानपुर देहात पुलिस ने व्यापारी से लूटी थी 50 किलो चांदी, भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार - Inspector and SI arrested

मुजफ्फरनगर: जिले में आज सहारनपुर एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में जमानत दिलाने के बदले उनके द्वारा 15000 रिश्वत मांगी गई थी.

बता दें कि मुर्सरत उर्फ भूरी ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि उनके बेटे भूरा के जमानत की वारंटी के लिए सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने रिश्वत मांगी है. भूरी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई. रविंद्र यादव एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर है. वह पहले भी कई सारी मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. आज जब उनके ऊपर यह कार्रवाई हुई तब से पूरा पुलिस प्रशासन हिल चुका है. एंटी करप्शन टीम सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई और उनसे पूछताछ की. उन्होंने खालापार थाने में लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए टीम बुलाई है. इस मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस टॉर्चर से सगे भाइयों की आत्महत्या मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - home guard and farmer suicide - HOME GUARD AND FARMER SUICIDE

इस मामले में पीड़िता भुरी ने बताया कि मैं कई बार पैसे दे चुकी हूं. मेरा बच्चा विकलांग है. वह चल नहीं सकता और न ही कुछ कर सकता है. वह मुझे कहते हैं कि वारंट आए हैं और आप आकर मिल लीजिए. मैं इन लोगों से मिल चूकी हूं और पहले भी पैसे दे चुकी हूं. फिर भी मुझसे 25 - 30 हजार मांगे गये. मैंने सोचा कि अब तो यह हर बार का काम हो गया है. मैंने सहारनपुर से नंबर लेकर एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की. टीम ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें - कानपुर देहात पुलिस ने व्यापारी से लूटी थी 50 किलो चांदी, भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार - Inspector and SI arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.