मुजफ्फरनगर: जिले में आज सहारनपुर एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में जमानत दिलाने के बदले उनके द्वारा 15000 रिश्वत मांगी गई थी.
बता दें कि मुर्सरत उर्फ भूरी ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि उनके बेटे भूरा के जमानत की वारंटी के लिए सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने रिश्वत मांगी है. भूरी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई. रविंद्र यादव एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर है. वह पहले भी कई सारी मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. आज जब उनके ऊपर यह कार्रवाई हुई तब से पूरा पुलिस प्रशासन हिल चुका है. एंटी करप्शन टीम सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई और उनसे पूछताछ की. उन्होंने खालापार थाने में लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए टीम बुलाई है. इस मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में पीड़िता भुरी ने बताया कि मैं कई बार पैसे दे चुकी हूं. मेरा बच्चा विकलांग है. वह चल नहीं सकता और न ही कुछ कर सकता है. वह मुझे कहते हैं कि वारंट आए हैं और आप आकर मिल लीजिए. मैं इन लोगों से मिल चूकी हूं और पहले भी पैसे दे चुकी हूं. फिर भी मुझसे 25 - 30 हजार मांगे गये. मैंने सोचा कि अब तो यह हर बार का काम हो गया है. मैंने सहारनपुर से नंबर लेकर एंटी करप्शन टीम को इसकी शिकायत की. टीम ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.