उज्जैन। आज के समय में मौत का कोई भरोसा नहीं, अक्सर ऐसी खबरें सामने आती है कि पढ़ते, एक्सरसाइज करते, काम करते वक्त इंसान की कब मौत हो जाए पता ही नहीं चल पाता. एक झटके में मौत किसी भी रूप में आ जाती है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले इन दिनों साइलेंट अटैक के सामने आ रहे हैं. हम इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि धर्म नगरी उज्जैन के महाकाल परिसर से ऐसा ही हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहां महाकाल परिसर में बैठे एक पुजारी जय महाकाल बोलने के बाद अचानक गिरे और उनकी मौत हो गई.
महाकाल परिसर में जय महाकाल बोलते ही गिरे पुरोहित
दरअसल, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें 63 वर्षीय पुजारी अशोक शर्मा महाकाल मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ती है और वे वहीं बैठ जाते हैं. इस दौरान सामने से आ रहे धर्मेंद्र पंड्या नाम के शख्स पुरोहित अशोक शर्मा से जय महाकाल बोलते हुए आगे बढ़ जाते हैं. जवाब में पुरोहित शर्मा भी जय महाकाल बोलते हैं और तुरंत मुंह के बल गिर पड़ते हैं. उन्हें गिरते हुए देख मौके पर मौजूद लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाते हैं. जहां डॉक्टरों ने पुरोहित अशोक शर्मा को मृत घोषित किया.
पुरोहित की मौत का लाइव वीडियो आया सामने
बता दें पुरोहित अशोक बाबा महाकालेश्वर मंदिर में सेवा करते थे. वे 21 पुरोहितों की समिति के अध्यक्ष भी थे. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. वहीं इस घटना पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि पुरोहित अशोक शर्मा की मौत साइलेंट अटैक के कारण हुई है. वह शुगर के मरीज थे. डॉक्टरों द्वारा उन्हें तीन स्टेन भी डाले जा चुके थे. गौरतलब है कि साइलेंट अटैक के मामले आजकर आम बात है. कभी कोचिंग में पढ़ते हुए छात्रों को तो कभी स्कूल में प्रेयर के दौरान कम उम्र के बच्चों को तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए लोगों इसका शिकार हो रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक के केस बच्चों और युवाओं में ज्यादा देखने मिल रहे हैं.