ETV Bharat / state

महादेव सट्टा एप मामला, नीतीश दीवान को 14 दिनों की जेल

Mahadev Satta App case Nitish Diwan: महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने नीतीश दीवान को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. नीतीश दीवान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Mahadev Satta App case Nitish Diwan
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 5:28 PM IST

रायपुर: महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 फरवरी को भिलाई में रहने वाले नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नीतीश दीवान तीन दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर था. इसके बाद गुरुवार को ईडी ने पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.ईडी ने नीतीश दीवान को 2 बार रिमांड पर लिया था. पहले 5 दिनों की रिमांड मिली थी. उसके बाद मंगलवार को फिर से 3 दिनों की रिमांड प्रवर्तन निदेशालय को मिली थी.

दो बार ईडी ने अपनी कस्टडी में रखा: प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश दीवान को दो बार अपनी कस्टडी में रखा था. पहले 5 दिनों की रिमांड मिली थी. उसके बाद तीन दिनों की रिमांड फिर से मिली थी. 8 दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान से पूछताछ की. नीतीश दीवान से प्रवर्तन निदेशालय को कुछ अहम जानकारियां भी मिली है. महादेव सट्टा एप को लेकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमार कार्रवाई में नीतीश दीवान से पूछताछ में मिले इनपुट पर ईडी की टीम काम कर रही है.

पिछले दो सालों से दुबई में था नीतिश: बताया जा रहा है कि नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के पैनल ऑपरेटर टीम में दुबई में 2 सालों तक था. नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया. नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था. महादेव सट्टा एप के माध्यम से होने वाली काली कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए नीतीश दीवान इधर-उधर किया करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया गया था. इसके नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान ईडी की तीन दिन की रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे
महादेव सट्टा एप केस नीतीश दीवान को तीन दिनों की जेल

रायपुर: महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 फरवरी को भिलाई में रहने वाले नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नीतीश दीवान तीन दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर था. इसके बाद गुरुवार को ईडी ने पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.ईडी ने नीतीश दीवान को 2 बार रिमांड पर लिया था. पहले 5 दिनों की रिमांड मिली थी. उसके बाद मंगलवार को फिर से 3 दिनों की रिमांड प्रवर्तन निदेशालय को मिली थी.

दो बार ईडी ने अपनी कस्टडी में रखा: प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश दीवान को दो बार अपनी कस्टडी में रखा था. पहले 5 दिनों की रिमांड मिली थी. उसके बाद तीन दिनों की रिमांड फिर से मिली थी. 8 दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान से पूछताछ की. नीतीश दीवान से प्रवर्तन निदेशालय को कुछ अहम जानकारियां भी मिली है. महादेव सट्टा एप को लेकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमार कार्रवाई में नीतीश दीवान से पूछताछ में मिले इनपुट पर ईडी की टीम काम कर रही है.

पिछले दो सालों से दुबई में था नीतिश: बताया जा रहा है कि नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के पैनल ऑपरेटर टीम में दुबई में 2 सालों तक था. नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया. नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था. महादेव सट्टा एप के माध्यम से होने वाली काली कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए नीतीश दीवान इधर-उधर किया करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया गया था. इसके नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान ईडी की तीन दिन की रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे
महादेव सट्टा एप केस नीतीश दीवान को तीन दिनों की जेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.