ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में महाआरती का हुआ आयोजन, लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम - Mehandipur Balaji - MEHANDIPUR BALAJI

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में चल रहे 6 दिवसीय होली लक्खी मेले में सोमवार को आस्थाधाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. इस अवसर पर सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने महाआरती का आयोजन किया. वहीं रविवार रात सवा 11 बजे होलिका दहन किया गया

लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम
लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 12:07 PM IST

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में चल रहे 6 दिवसीय होली लक्खी मेले में सोमवार को आस्था धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. बता दें कि महाआरती आयोजन से पहले महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करवाकर सोने का चोला चढ़ाया.इसके बाद शाम 6:15 बजे महंत महाराज द्वारा महाआरती की शुरुआत की गई. इस दौरान संपूर्ण आस्थाधाम घंट-घड़ियालों की आवाज से गूंज उठा. वहीं मंदिर परिसर के बाहर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए. साथ ही 7 बजे महाआरती के समापन के बाद महंत महाराज द्वारा बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर स्वयंभू प्रतिमा को छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाया गया.

छप्पनभोग प्रसादी को श्रद्धालुओं में किया वितरित: बालाजी महाराज को छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाने के बाद पीठाधीश्वर महंत महाराज द्वार भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार की विशेष पूजा अर्चना कर छप्पनभोग प्रसादी का भोग लगाया गया. इसके बाद आमजन के लिए दर्शन शुरू किए गए. इस अवसर पर छप्पनभोग महाप्रसादी का श्रद्धालुओं में वितरण किया गया.

लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम
लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम

पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर रंगोत्सव की धूम, सीएम भजनलाल ने खेली फूलों की होली - CM Bhajan Lal Celebrated Holi

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया होलिका दहन : वहीं होलिका दहन स्थल पर रविवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. जिसके चलते शुभ मुहूर्त के अनुकूल महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज सवा 11 बजे होलिका दहन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने होलिका दहन से पहले विशेष पूजा अर्चना की. साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन के लिए अग्नि प्रज्वलित की. इस दौरान महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी दर्शनार्थ मेहंदीपुर बालाजी आए सभी श्रद्धालुओं को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी.

श्रद्धालुओं की भीड़ से आस्थाधाम के सभी होटल फुल : बता दें कि, मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव की धूम के चलते स्थानीय लोगों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है. आस्थाधाम की 1 हजार से अधिक धर्मशालाएं और होटल श्रद्धालुओं से फुल हैं. एक ओर जहां आम दिनों में आस्थाधाम में ठहरने के लिए 300 से 1500 रुपए तक कमरे मिल जाते थे। वहीं 6 दिवसीय होली महोत्सव पर भारी भीड़ के चलते आस्थाधाम में ठहरने के लिए कमरों का किराया 1000 से 7000 हजार रुपए तक पहुंच गया है.

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में चल रहे 6 दिवसीय होली लक्खी मेले में सोमवार को आस्था धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. बता दें कि महाआरती आयोजन से पहले महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करवाकर सोने का चोला चढ़ाया.इसके बाद शाम 6:15 बजे महंत महाराज द्वारा महाआरती की शुरुआत की गई. इस दौरान संपूर्ण आस्थाधाम घंट-घड़ियालों की आवाज से गूंज उठा. वहीं मंदिर परिसर के बाहर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए. साथ ही 7 बजे महाआरती के समापन के बाद महंत महाराज द्वारा बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर स्वयंभू प्रतिमा को छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाया गया.

छप्पनभोग प्रसादी को श्रद्धालुओं में किया वितरित: बालाजी महाराज को छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाने के बाद पीठाधीश्वर महंत महाराज द्वार भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार की विशेष पूजा अर्चना कर छप्पनभोग प्रसादी का भोग लगाया गया. इसके बाद आमजन के लिए दर्शन शुरू किए गए. इस अवसर पर छप्पनभोग महाप्रसादी का श्रद्धालुओं में वितरण किया गया.

लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम
लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम

पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर रंगोत्सव की धूम, सीएम भजनलाल ने खेली फूलों की होली - CM Bhajan Lal Celebrated Holi

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया होलिका दहन : वहीं होलिका दहन स्थल पर रविवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. जिसके चलते शुभ मुहूर्त के अनुकूल महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज सवा 11 बजे होलिका दहन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने होलिका दहन से पहले विशेष पूजा अर्चना की. साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन के लिए अग्नि प्रज्वलित की. इस दौरान महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी दर्शनार्थ मेहंदीपुर बालाजी आए सभी श्रद्धालुओं को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी.

श्रद्धालुओं की भीड़ से आस्थाधाम के सभी होटल फुल : बता दें कि, मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव की धूम के चलते स्थानीय लोगों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है. आस्थाधाम की 1 हजार से अधिक धर्मशालाएं और होटल श्रद्धालुओं से फुल हैं. एक ओर जहां आम दिनों में आस्थाधाम में ठहरने के लिए 300 से 1500 रुपए तक कमरे मिल जाते थे। वहीं 6 दिवसीय होली महोत्सव पर भारी भीड़ के चलते आस्थाधाम में ठहरने के लिए कमरों का किराया 1000 से 7000 हजार रुपए तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.