ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में धान गेहूं का MSP फिक्स, गेंहू 2275 रुपए प्रति क्विंटल तो धान की 3100 रुपए में होगी खरीद

Wheat Paddy Purchase Rates In MP: राज्य सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल रेट तय किया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चेतावनी दी है कि सरकार वादे के मुताबिक गेहूं और धान की खरीदी करे, नहीं तो कांग्रेस हर खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी.

wheat paddy purchase rates in mp
कांग्रेस ने दी वादा निभाने की नसीहत नहीं तो तुलाई केंद्रों पर प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:30 PM IST

कांग्रेस ने दी वादा निभाने की नसीहत नहीं तो तुलाई केंद्रों पर प्रदर्शन

भोपाल। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गेहूं की खरीदी के लिए 5 फरवरी से पंजीयन शुरू होने जा रहे हैं. यह 1 मार्च तक चलेंगे. माना जा रहा है कि 15 मार्च से गेहूं, धान की खरीदी शुरू की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है.

जीतू पटवारी ने दी चेतावनी

पटवारी ने कहा कि सरकार गेहूं 2275 रुपए में खरीदने जा रही है. यह किसानों के साथ धोखा है. इसी तरह का धोखा लाड़ली बहनों के साथ किया जा रहा है. उन्हें 3000 रुपए महीने के स्थान पर सिर्फ 1250 रुपए दिया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को धोखा देना बंद करे. गेहूं के समर्थन मूल्य को बदला जाए, नहीं तो कांग्रेस द्वारा सभी तुलाई केन्द्रों पर किसानों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

5 फरवरी से शुरू होगा पंजीयन

रबी सीजन की फसलों के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से शुरू होगा. यह 1 मार्च तक कराया जा सकेगा. पंजीयन के लिए किसानों को सुविधा दी गई है कि किसान अपने मोबाइल से एमपी किसान एप के जरिए भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सुविधा केन्द्र में से किसी भी विकल्प को निःशुल्क चुन सकेंगे. एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र से भी पंजीयन कराया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने अगर वादा पूरा नहीं किया तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी.

कांग्रेस ने दी वादा निभाने की नसीहत नहीं तो तुलाई केंद्रों पर प्रदर्शन

भोपाल। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गेहूं की खरीदी के लिए 5 फरवरी से पंजीयन शुरू होने जा रहे हैं. यह 1 मार्च तक चलेंगे. माना जा रहा है कि 15 मार्च से गेहूं, धान की खरीदी शुरू की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है.

जीतू पटवारी ने दी चेतावनी

पटवारी ने कहा कि सरकार गेहूं 2275 रुपए में खरीदने जा रही है. यह किसानों के साथ धोखा है. इसी तरह का धोखा लाड़ली बहनों के साथ किया जा रहा है. उन्हें 3000 रुपए महीने के स्थान पर सिर्फ 1250 रुपए दिया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को धोखा देना बंद करे. गेहूं के समर्थन मूल्य को बदला जाए, नहीं तो कांग्रेस द्वारा सभी तुलाई केन्द्रों पर किसानों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

5 फरवरी से शुरू होगा पंजीयन

रबी सीजन की फसलों के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से शुरू होगा. यह 1 मार्च तक कराया जा सकेगा. पंजीयन के लिए किसानों को सुविधा दी गई है कि किसान अपने मोबाइल से एमपी किसान एप के जरिए भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सुविधा केन्द्र में से किसी भी विकल्प को निःशुल्क चुन सकेंगे. एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र से भी पंजीयन कराया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने अगर वादा पूरा नहीं किया तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jan 30, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.