उज्जैन/खजुराहो: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माली खेड़ी के तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने 10 साल के बच्चे के शव को ढूंढ निकाला है, जबकि 5 साल के बच्चे की तलाश जारी है. वहीं खजुराहो में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं.
तालाब में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत
पहले बात करते हैं उज्जैन जिले की. उन्हेल थाना क्षेत्र के माली खेड़ी में नहाने गए दो बालक तालाब में डूब गए. आशंका होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर उन्हेल थाना पुलिस पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया. काफी देर बाद 10 वर्ष बच्चे को मृत हालत में निकाला गया. वहीं दूसरे बच्चे को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि ''ग्रामीण थाना क्षेत्रों को आदेश दिए हैं कि जितनी भी जगह खुले तालाब-तलैया हैं, वहां पर पंचायत की मदद से नोटिस बोर्ड लगाए जाएं ताकि कोई भी बारिश के सीजन में नहाने के लिए गहरे पानी में न जाए. दो बच्चे तालाब में डूब गए थे, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे की तलाश जारी है''
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
अब बात करते हैं खजुराहो के सड़क हादसे की. चौक समारोह में शामिल होने आया एक परिवार उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया, जब वह खजुराहो आ रहा था. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मंडला जिले के रहने वाले राजेश रजक ने बताया कि 'उनके साढू डिण्डोरी जिले में रहते हैं. उनकी बच्ची राजनगर क्षेत्र के ग्राम बरा में ब्याही है. बच्ची के चौक समारोह में शामिल होने वह परिवार सहित आए थे.'
डिवाइडर से टकराया वाहन
यहां आने के बाद उन्हें लगा कि वह खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव और बागेश्वर धाम के दर्शन भी कर लें. इसी वजह से एक गाड़ी किराए से लेकर जा रहे थे. इसी दौरान खजुराहो थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास उनका चार पहिया वाहन डिवाइडर और पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में सृष्टि रजक, आनंद रजक और पानबाई रजक की मौत हो गई. घटना में पंचम रजक और अंश रजक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर आयी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.