MPPSC Preliminary Exam 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीएससी यानि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा 23 जून 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. कुल 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. आयोग ने 2775 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की कर दी है. चयनित यह अभ्यर्थी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
राज्य वन सेवा परीक्षा का परिणाम भी जारी
लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. आयोग ने कुल 14 पदों के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की थी. आयोग द्वारा चयनित 284 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
87:13 के फार्मूले पर जारी हुआ रिजल्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई ने बताया कि "मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम न्यायालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के आधार पर 87:13 के फार्मूले पर जारी किया गया है. 55 जिला मुख्यालय पर आयोग द्वारा 23 जून को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मध्य प्रदेश लोकसभा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दोनों के परिणाम एक साथ जारी कर दिए गए हैं. वहीं आयोग द्वारा परिणाम के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है."
ये भी पढ़ें: MPPSC PRE 2024: पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस कर रही है तलाश MPPSC के 13% रिजल्ट होल्ड पर हाईकोर्ट सख्त, 50 हजार के जुर्माने के साथ सरकार को कड़े निर्देश |
पद बढ़ाने के लिए छात्रों ने की थी मांग
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही लगातार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों द्वारा पदों की संख्या में वृद्धि के जाने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर आयोग के मुख्यालय के बाहर कई बार प्रदर्शन भी किए गए थे, हालांकि इन पदों में वृद्धि नहीं की गई. पूर्व में जारी 110 पदों के लिए ही यह परीक्षा आयोजित की गई थी.