भोपाल. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. प्रदेश की इन 6 सीटों पर 58 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि इन 6 सीटों की टोटल वोटिंग 2019 के मुकाबले 9 फीसदी तक कम है. 2019 में इन 6 सीटों पर 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. होशंगाबाद 67.16 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ 6 सीटों में सबसे आगे रहा फिर भी ये 2019 के मुकाबले कम है. 2019 में होशंगाबाद में रिकॉर्ड 74.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार रीवा में सबसे कम मतदान हुआ है. आगे ग्राफिक्स में देखें 2019 के मुकाबले 2024 का वोट प्रतिशत कितना कम ज्यादा रहा.
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-3.jpg)
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-6.jpg)
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-4.jpg)
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-1.jpg)
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-5.jpg)
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-04-2024/21318285_vv-2.jpg)
वोटिंग बढ़ने की थी उम्मीद, पर ऐसा हुआ नहीं
दूसरे चरण में प्रदेश की 6 सीटें रीवा, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और टीकमगढ़ में कुल 56.59 प्रतिशत मतदान हुआ. फर्स्ट फेस के मुकाबले सेकंड फेस में ज्यादा वोटिंग होने के कयास लगाए जा रहे थे, पर ऐसा हुआ नहीं. पहले फेस में कम वोटिंग प्रतिशत देखते हुए प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी वोट प्रतिशत बढ़ाने में पूरी ताकत लगा दी. पार्टी कार्यकर्ता भी लगातार लोगों से वोटिंग करने की अपील करते रहे पर मतदान 9 प्रतिशत तम हुआ.बता दें कि मध्यप्रदेश में इसके बाद तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.
![MP LOK SABHA VOTING DETAIL LIVE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/21318285_ppvoting4.png)
मप्र की किस सीट पर कितने प्रत्याशी?
सीट | प्रत्याशी |
सतना | 19 |
दमोह | 14 |
रीवा | 14 |
खजुराहो | 14 |
होशंगाबाद | 12 |
टीकमगढ़ | 7 |