खजुराहो। खजुराहो लोकसभा सीट से वीडी शर्मा ने दूसरी बार लगातार जीत दर्ज की. वहीं उनकी 10 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड पर पानी फिर गयाी वीडी शर्मा को 771014, बीएसपी के कमलेश पटेल को 231163 और आरबी प्रजापति को 50033 वोट मिले. वीडी शर्मा को 2760 डाक मत पत्र मिले तो बहुजन समाज पार्टी के कमलेश पटेल को 382 डाक मत पत्र मिले.
10 लाख की जीत की मंशा पर फिरा पानी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशी वीडी शर्मा दूसरी बार ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतकर सांसद बने. भाजपा को यहां 7 लाख 71 हजार 14 मत मिले वहीं बहुजन समाज पार्टी के कमलेश पटेल 2 लाख 31 हजार 163 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. आरबी प्रजापति को महज 50033 वोट से संतुष्ट होना पड़ा. इस प्रकार वीडी शर्मा ने 5 लाख 39 हजार 851 मतों से जीत दर्ज की लेकिन उनके देश में जीत का रिकॉर्ड बनाने की मंशा पर पानी फिर गया है. बता दें कि जिस प्रकार भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, उसी प्रकार सांसद वीडी शर्मा ने 10 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज कर देश में रिकॉर्ड बनाने का दावा किया था.
सपा प्रत्याशी का निरस्त हो गया था नामांकन
खजुराहो लोकसभा चुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी को दी थी लेकिन सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के कारण खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी की चुनौती खत्म हो चुकी थी. जिसके बाद इंडिया गठबंधन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को समर्थन दिया था लेकिन वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: मंदसौर से सुधीर गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रिक, अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर बने विजेता दमोह में फिर खिला कमल, 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते राहुल सिंह लोधी, मोदी को लेकर दिया बयान |
'जनता ने दिया आशीर्वाद'
वीडी शर्मा ने जीत के बाद जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्यार है और उन्होंने ऐतिहासिक जनादेश दिया है. उन्होंने खजुराहो,छतरपुर,कटनी और पन्ना की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने खजुराहो लोकसभा की तीनों जिलों के आठों विधानसभा के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. विष्णु दत्त शर्मा मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया सेंटर में बैठकर रुझानों को देखते रहे. और दोपहर करीब 3 बजे खजुराहो से विमान द्वारा भोपाल रवाना हो गए.