ETV Bharat / state

6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग: रीवा वोटिंग में सबसे फिसड्डी, होशंगाबाद का जोश हाई, एमपी में 54.42% वोटिंग - Madhya Pradesh Voting Live - MADHYA PRADESH VOTING LIVE

MP LOK SABHA ELECTION 2024 LIVE
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:39 PM IST

17:36 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

Madhya Pradesh Voting Live
मध्य प्रदेश वोटिंग परसेंटेज

एमपी में शाम 5 बजे तक 54.42% तक वोटिंग हुई

  1. टीकमगढ़-56.24 %
  2. दमोह-53.66 %
  3. होशंगाबाद-63.44%
  4. खजुराहो-52.91%
  5. सतना-55.51%
  6. रीवा-45.02%

15:33 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

एमपी में दोपहर 3 बजे 46.50% तक वोटिंग हुई

  1. टीकगमढ़-48.76 %
  2. दमोह-45.69 %
  3. होशंगाबाद-55.79%
  4. खजुरारो-43.89%
  5. सतना-47.68%
  6. रीवा-37.55%

14:02 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

रीवा

  • दोपहर 1 बजे तक कुल 31.85 प्रतिशत हुआ मतदान.
  • पुरुष मतदान का प्रतिशत 33 तथा महिलाओं का 31 रहा.

13:52 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

Madhya Pradesh Voting Live
6 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी

खजुराहो लोकसभा में 1 बजे तक वोट प्रतिशत 37.89%

1. पन्ना विधानसभा 38.64%

2. चंदला विधानसभा 34.02%

3. गुनौर विधानसभा 40.54%

4. पवई विधानसभा 41.19%

5. बहोरीबंद विधानसभा 38.01%

6. मुड़वारा विधानसभा 35.87%

7. राजनगर विधानसभा 36.89%

8. विजयराघवगढ़ 37.43%

13:40 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • दोपहर 1:00 तक मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 38.96 फीसदी मतदान
  • दमोह में 37.57 फीसदी मतदान
  • होशंगाबाद में 45.71 फीसदी मतदान
  • खजुराहो में 37.89 फीसदी मतदान
  • रीवा में 31.85 फीसदी मतदान
  • सतना लोकसभा में 40.83 फीसदी मतदान
  • टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 40.21 फीसदी मतदान

13:33 April 26

पन्ना

  • अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने अपनी माताजी के साथ मतदान केंद्र छत्रसाल कॉलेज पहुंचकर वोट डाला.
  • धीरेंद्र सिंह परमार दिल्ली से चलकर वोट डालने पन्ना आए हैं.

13:09 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

दमोह

  • हटा में चुनाव ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल के सीने में उठा दर्द.
  • सिविल अस्पताल हटा में उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर.
  • भोपाल से हटा ड्यूटी पर आया था.
  • कांस्टेबल मतदान केंद्र 67 हटा का मामला

12:16 April 26

  • दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत की खबर.
  • आधिकारिक रूप से अभी नहीं हुई है मौत की पुष्टि

11:55 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

खजुराहो लोकसभा में 11:00 बजे तक 28.14% प्रतिशत वोटिंग

  • 1. पन्ना विधानसभा 28.35%
  • 2. चंदला विधानसभा 25.62%
  • 3. गुनौर विधानसभा 31.92%
  • 4. पवई विधानसभा 31.78%
  • 5. बहोरीबंद विधानसभा 28.07%
  • 6. मुड़वारा विधानसभा 25.53%
  • 7. राजनगर विधानसभा 25.25%
  • 8. विजयराघवगढ़ 28.24%

11:54 April 26

  • रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा नगर में दूल्हे ने पहले मतदान किया फिर घोड़ी पर चढ़ा.

11:38 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 28.15 फीसदी मतदान
  • दमोह लोकसभा सीट पर 26.84 फीसदी मतदान
  • खजुराहो लोकसभा सीट पर 28.14 मतदान
  • रीवा लोकसभा सीट पर 24.46 फीसदी मतदान
  • सतना लोकसभा सीट पर 30.32 फीसदी मतदान
  • और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 26.96 फीसदी मतदान
  • होशंगाबाद 32.40 फीसदी मतदान

11:23 April 26

  • रहली
  • पुलिस सेक्टर मोबाइल क्रमांक 24 में तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को काछी पिपरिया मतदान केन्द्र पर हार्ट अटैक आया
  • पुलिस आरक्षक 952 सुधीर गोस्वामी द्वारा CPR दिया गया. जिससे कोई भी अनहोनी नहीं हो पाई.
  • CPR उपरांत तुरंत सेक्टर मोबाइल 24 से थाना प्रभारी रहली को अवगत कराया गया. सुधीर गोस्वामी को उपचार के लिए रहली स्वास्थ केन्द्र रवाना किया गया

10:52 April 26

  • दमोह में विदाई से पहले दुल्हन ने मतदान केंद्र जाकर किया मतदान.
  • मडियादो के मतदान केंद्र 25 पर पहुंची दुल्हन सोनाली.
  • सोनाली का विवाह जबलपुर में हुआ है.
  • दमोह के मतदान केंद्र 168 सेक्टर क्रमांक 18 पथरिया में दूल्हा एवं उनके परिजन बारात जाने से पूर्व मतदान के लिए उपस्थित हुए.

10:44 April 26

पन्ना

खजुराहो लोकसभा में 9:00 बजे तक वोट प्रतिशत 13.44%

1. गुनौर विधानसभा 14.06%

2. चंदला विधानसभा 12.10%

3. पन्ना विधानसभा 13.62%

4. पवई विधानसभा 14.91%

5. बहोरीबंद विधानसभा 13.75%

6. मुड़वारा विधानसभा 12.41%

7. राजनगर विधानसभा 11.82%

8. विजयराघवगढ़ 14.70%

10:01 April 26

  • पन्ना जिला सीओ संघ प्रिय ने किया मतदान.
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने डाला वोट.
  • खजुराहो लोकसभा क्रमांक 8 में अब तक 13.44 औसत वोटिंग हुई है.
  • पन्ना जिले के पवई में 14.91% गुनौर में 14.6 %और पन्ना विधानसभा में 13.61% वोट पड़े हैं.

09:50 April 26

देरी से मतदान पर भड़के वीडी शर्मा

छतरपुर

  • खजुराहो बूथ क्रमांक 125 में 1 घंटे लेट शुरू हुआ मतदान.
  • बीजेपी खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की.
  • बोले-इलेक्शन कमीशन से बात कर रहा हूं, मतदान करने का समय बढ़ाया जाए.

09:47 April 26

  • दमोह- हटा ब्लाक के जनपद क्षेत्र करैया जोशी में ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया.
  • जिसका उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
  • गाँव में कुल मतदाता 392 है, जिसमें 9 बजे तक 62 वोट डल चुके हैं.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 46 पर हटा जनपद सीईओ बीएस यादव मौके पर पहुंचे

09:38 April 26

  • मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 13.82 फीसदी मतदान
  • दमोह लोकसभा सीट 13.34% मतदान
  • होशंगाबाद 15.95 फीस दी मतदान
  • खजुराहो 13.44 फीस दी मतदान
  • रीवा 13.27 फीस दी मतदान
  • सतना 13.59 फ़ीसदी मतदान
  • टीकमगढ़ 13.35 फ़ीसदी मतदान
  • दमोह- पथरिया में सबसे कम 10.17 प्रतिशत मतदान हुआ

09:37 April 26

  • टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक के परिजन ने किया मतदान
  • टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार किया मतदान

09:36 April 26

  • दमोह- बजरिया वार्ड 2 के मतदान केंद्र क्रमांक 93 की मशीन बदली गई मतदान प्रक्रिया फिर से हुई शुरु.
  • दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाली दमोह जिले की चार विधानसभा सीटों दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा में सुबह 9:00 बजे तक औसत 13.94% मतदान हुआ.

09:36 April 26

रीवा

परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे मध्य प्रदेश की डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल. बोले बेहतर लोकतंत्र स्थापित हो इसके लिऐ सभी लोग मतदान करने जरूर आए और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए. जिससे देश और प्रदेश की सूरत बदली जा सके.

09:35 April 26

  • सतना - 10 बजे विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा करेंगे मतदान
  • भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद गणेश सिंह 10:30 बजे करेंगे मतदान

09:34 April 26

  • टीकमगढ़- बड़ागांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
  • 15 दिन से बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था, उसी को लेकर वार्ड वासियों में नाराजगी है.
  • सांसद वीरेंद्र कुमार के संसदीय क्षेत्र का मामला है.
  • ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं.

09:26 April 26

  • टीकमगढ़- मतदान की गति हुई धीमी
  • सुबह मतदान केंद्रों पर थी भीड़
  • लेकिन अब मतदान केंद्रों पर भीड़ हुई कम
  • केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार लड़ रहे चुनाव

09:13 April 26

  • दमोह- जयंत मलैया ने मतदान शुरू न होने पर अधिकारियों को फटकारा.
  • बजरिया वार्ड नंबर 2, सुभाष वार्ड के मतदान केंद्र 93 में ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदान रोका गया.
  • मडियादो क्षेत्र के वनांचल घोघरा मतदान केंद्र से तस्वीर, 5 किमी तक का सफर तय कर मतदान करने पहुंच मतदाता.
  • दूल्हा तुलसीराम सादे कपड़ों में पहुंचे मतदान करने. वहीं, 90 वर्ष की राम रानी पटेल ने भी किया मतदान.
  • दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासनी में मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार.

08:34 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • दमोह और खजुराहो में देर से शुरु हुआ मतदान.
  • दमोह में मतदान शुरु नहीं होने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया हुए आगबबूला
  • खजुराहो में मतदान शुरु नहीं होने पर वीडी शर्मा ने आधिकारियों को लगाई फटकार
  • सतना में 3 ईवीएम मशीनें खराब हुईं

08:26 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

छतरपुर - मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रति मतदाताओं में दिखा उत्साह. शहर के पिंक मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लगी लाइन. मुस्लिम महिलाएं भी मतदान करने बूथ पर पहुँची. मुस्लिम महिला मतदाता ने दिया ज्यादा से ज्यादा वोट करने का संदेश.

08:21 April 26

  • होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सीट क्रमांक 17 के भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी ने किया वोट
  • भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी ने अपने ग्राम नर्मदापुरम जिले के तहसील बनखेड़ी के ग्राम चांदौन में मतदान किया.
  • दर्शन सिंह चौधरी बोले- इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट आएंगी. पूरे देश में भाजपा जीत दर्ज कराएगी.
  • पहले की अपेक्षा इस बार अधिक मतों से रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे, वहीं पूरे भारत में 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.
  • हमारा जो संकल्प पत्र है, उसके मुताबिक वादे पूरे किए जाएंगे, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

07:59 April 26

कटनी

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिले की तीन विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा में शुरु हुआ मतदान. जिले के 7 लाख 35 हजार 307 मतदाता मतदान केंद्रों में कर रहे मतदान. सुबह के 7:30 बज चुके लेकिन अभी मतदाता एक्का दुक्का लोग ही पहुंचे मतदान केंद्र.

07:54 April 26

  • प्रहलाद पटेल ने दमोह में किया मतदान

06:38 April 26

mp election live

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई. जिनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट शामिल हैं. सभी 6 सीटों में सबकी खजुराहो सीट पर नजर टिकी हुई है, यहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं, उनका ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति से मुकाबला होगा. बता दें कि 1999 से कांग्रेस यहां जीत को तरस रही है.

मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.

17:36 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

Madhya Pradesh Voting Live
मध्य प्रदेश वोटिंग परसेंटेज

एमपी में शाम 5 बजे तक 54.42% तक वोटिंग हुई

  1. टीकमगढ़-56.24 %
  2. दमोह-53.66 %
  3. होशंगाबाद-63.44%
  4. खजुराहो-52.91%
  5. सतना-55.51%
  6. रीवा-45.02%

15:33 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

एमपी में दोपहर 3 बजे 46.50% तक वोटिंग हुई

  1. टीकगमढ़-48.76 %
  2. दमोह-45.69 %
  3. होशंगाबाद-55.79%
  4. खजुरारो-43.89%
  5. सतना-47.68%
  6. रीवा-37.55%

14:02 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

रीवा

  • दोपहर 1 बजे तक कुल 31.85 प्रतिशत हुआ मतदान.
  • पुरुष मतदान का प्रतिशत 33 तथा महिलाओं का 31 रहा.

13:52 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

Madhya Pradesh Voting Live
6 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी

खजुराहो लोकसभा में 1 बजे तक वोट प्रतिशत 37.89%

1. पन्ना विधानसभा 38.64%

2. चंदला विधानसभा 34.02%

3. गुनौर विधानसभा 40.54%

4. पवई विधानसभा 41.19%

5. बहोरीबंद विधानसभा 38.01%

6. मुड़वारा विधानसभा 35.87%

7. राजनगर विधानसभा 36.89%

8. विजयराघवगढ़ 37.43%

13:40 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • दोपहर 1:00 तक मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 38.96 फीसदी मतदान
  • दमोह में 37.57 फीसदी मतदान
  • होशंगाबाद में 45.71 फीसदी मतदान
  • खजुराहो में 37.89 फीसदी मतदान
  • रीवा में 31.85 फीसदी मतदान
  • सतना लोकसभा में 40.83 फीसदी मतदान
  • टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 40.21 फीसदी मतदान

13:33 April 26

पन्ना

  • अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने अपनी माताजी के साथ मतदान केंद्र छत्रसाल कॉलेज पहुंचकर वोट डाला.
  • धीरेंद्र सिंह परमार दिल्ली से चलकर वोट डालने पन्ना आए हैं.

13:09 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

दमोह

  • हटा में चुनाव ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल के सीने में उठा दर्द.
  • सिविल अस्पताल हटा में उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर.
  • भोपाल से हटा ड्यूटी पर आया था.
  • कांस्टेबल मतदान केंद्र 67 हटा का मामला

12:16 April 26

  • दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत की खबर.
  • आधिकारिक रूप से अभी नहीं हुई है मौत की पुष्टि

11:55 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

खजुराहो लोकसभा में 11:00 बजे तक 28.14% प्रतिशत वोटिंग

  • 1. पन्ना विधानसभा 28.35%
  • 2. चंदला विधानसभा 25.62%
  • 3. गुनौर विधानसभा 31.92%
  • 4. पवई विधानसभा 31.78%
  • 5. बहोरीबंद विधानसभा 28.07%
  • 6. मुड़वारा विधानसभा 25.53%
  • 7. राजनगर विधानसभा 25.25%
  • 8. विजयराघवगढ़ 28.24%

11:54 April 26

  • रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा नगर में दूल्हे ने पहले मतदान किया फिर घोड़ी पर चढ़ा.

11:38 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 28.15 फीसदी मतदान
  • दमोह लोकसभा सीट पर 26.84 फीसदी मतदान
  • खजुराहो लोकसभा सीट पर 28.14 मतदान
  • रीवा लोकसभा सीट पर 24.46 फीसदी मतदान
  • सतना लोकसभा सीट पर 30.32 फीसदी मतदान
  • और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 26.96 फीसदी मतदान
  • होशंगाबाद 32.40 फीसदी मतदान

11:23 April 26

  • रहली
  • पुलिस सेक्टर मोबाइल क्रमांक 24 में तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को काछी पिपरिया मतदान केन्द्र पर हार्ट अटैक आया
  • पुलिस आरक्षक 952 सुधीर गोस्वामी द्वारा CPR दिया गया. जिससे कोई भी अनहोनी नहीं हो पाई.
  • CPR उपरांत तुरंत सेक्टर मोबाइल 24 से थाना प्रभारी रहली को अवगत कराया गया. सुधीर गोस्वामी को उपचार के लिए रहली स्वास्थ केन्द्र रवाना किया गया

10:52 April 26

  • दमोह में विदाई से पहले दुल्हन ने मतदान केंद्र जाकर किया मतदान.
  • मडियादो के मतदान केंद्र 25 पर पहुंची दुल्हन सोनाली.
  • सोनाली का विवाह जबलपुर में हुआ है.
  • दमोह के मतदान केंद्र 168 सेक्टर क्रमांक 18 पथरिया में दूल्हा एवं उनके परिजन बारात जाने से पूर्व मतदान के लिए उपस्थित हुए.

10:44 April 26

पन्ना

खजुराहो लोकसभा में 9:00 बजे तक वोट प्रतिशत 13.44%

1. गुनौर विधानसभा 14.06%

2. चंदला विधानसभा 12.10%

3. पन्ना विधानसभा 13.62%

4. पवई विधानसभा 14.91%

5. बहोरीबंद विधानसभा 13.75%

6. मुड़वारा विधानसभा 12.41%

7. राजनगर विधानसभा 11.82%

8. विजयराघवगढ़ 14.70%

10:01 April 26

  • पन्ना जिला सीओ संघ प्रिय ने किया मतदान.
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने डाला वोट.
  • खजुराहो लोकसभा क्रमांक 8 में अब तक 13.44 औसत वोटिंग हुई है.
  • पन्ना जिले के पवई में 14.91% गुनौर में 14.6 %और पन्ना विधानसभा में 13.61% वोट पड़े हैं.

09:50 April 26

देरी से मतदान पर भड़के वीडी शर्मा

छतरपुर

  • खजुराहो बूथ क्रमांक 125 में 1 घंटे लेट शुरू हुआ मतदान.
  • बीजेपी खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की.
  • बोले-इलेक्शन कमीशन से बात कर रहा हूं, मतदान करने का समय बढ़ाया जाए.

09:47 April 26

  • दमोह- हटा ब्लाक के जनपद क्षेत्र करैया जोशी में ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया.
  • जिसका उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
  • गाँव में कुल मतदाता 392 है, जिसमें 9 बजे तक 62 वोट डल चुके हैं.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 46 पर हटा जनपद सीईओ बीएस यादव मौके पर पहुंचे

09:38 April 26

  • मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 13.82 फीसदी मतदान
  • दमोह लोकसभा सीट 13.34% मतदान
  • होशंगाबाद 15.95 फीस दी मतदान
  • खजुराहो 13.44 फीस दी मतदान
  • रीवा 13.27 फीस दी मतदान
  • सतना 13.59 फ़ीसदी मतदान
  • टीकमगढ़ 13.35 फ़ीसदी मतदान
  • दमोह- पथरिया में सबसे कम 10.17 प्रतिशत मतदान हुआ

09:37 April 26

  • टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक के परिजन ने किया मतदान
  • टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार किया मतदान

09:36 April 26

  • दमोह- बजरिया वार्ड 2 के मतदान केंद्र क्रमांक 93 की मशीन बदली गई मतदान प्रक्रिया फिर से हुई शुरु.
  • दमोह लोकसभा के अंतर्गत आने वाली दमोह जिले की चार विधानसभा सीटों दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा में सुबह 9:00 बजे तक औसत 13.94% मतदान हुआ.

09:36 April 26

रीवा

परिवार संग मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे मध्य प्रदेश की डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल. बोले बेहतर लोकतंत्र स्थापित हो इसके लिऐ सभी लोग मतदान करने जरूर आए और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए. जिससे देश और प्रदेश की सूरत बदली जा सके.

09:35 April 26

  • सतना - 10 बजे विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा करेंगे मतदान
  • भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद गणेश सिंह 10:30 बजे करेंगे मतदान

09:34 April 26

  • टीकमगढ़- बड़ागांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
  • 15 दिन से बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था, उसी को लेकर वार्ड वासियों में नाराजगी है.
  • सांसद वीरेंद्र कुमार के संसदीय क्षेत्र का मामला है.
  • ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं.

09:26 April 26

  • टीकमगढ़- मतदान की गति हुई धीमी
  • सुबह मतदान केंद्रों पर थी भीड़
  • लेकिन अब मतदान केंद्रों पर भीड़ हुई कम
  • केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार लड़ रहे चुनाव

09:13 April 26

  • दमोह- जयंत मलैया ने मतदान शुरू न होने पर अधिकारियों को फटकारा.
  • बजरिया वार्ड नंबर 2, सुभाष वार्ड के मतदान केंद्र 93 में ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदान रोका गया.
  • मडियादो क्षेत्र के वनांचल घोघरा मतदान केंद्र से तस्वीर, 5 किमी तक का सफर तय कर मतदान करने पहुंच मतदाता.
  • दूल्हा तुलसीराम सादे कपड़ों में पहुंचे मतदान करने. वहीं, 90 वर्ष की राम रानी पटेल ने भी किया मतदान.
  • दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासनी में मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार.

08:34 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • दमोह और खजुराहो में देर से शुरु हुआ मतदान.
  • दमोह में मतदान शुरु नहीं होने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया हुए आगबबूला
  • खजुराहो में मतदान शुरु नहीं होने पर वीडी शर्मा ने आधिकारियों को लगाई फटकार
  • सतना में 3 ईवीएम मशीनें खराब हुईं

08:26 April 26

Madhya Pradesh Voting Live: मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

छतरपुर - मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रति मतदाताओं में दिखा उत्साह. शहर के पिंक मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लगी लाइन. मुस्लिम महिलाएं भी मतदान करने बूथ पर पहुँची. मुस्लिम महिला मतदाता ने दिया ज्यादा से ज्यादा वोट करने का संदेश.

08:21 April 26

  • होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सीट क्रमांक 17 के भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी ने किया वोट
  • भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी ने अपने ग्राम नर्मदापुरम जिले के तहसील बनखेड़ी के ग्राम चांदौन में मतदान किया.
  • दर्शन सिंह चौधरी बोले- इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीट आएंगी. पूरे देश में भाजपा जीत दर्ज कराएगी.
  • पहले की अपेक्षा इस बार अधिक मतों से रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे, वहीं पूरे भारत में 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.
  • हमारा जो संकल्प पत्र है, उसके मुताबिक वादे पूरे किए जाएंगे, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

07:59 April 26

कटनी

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जिले की तीन विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा में शुरु हुआ मतदान. जिले के 7 लाख 35 हजार 307 मतदाता मतदान केंद्रों में कर रहे मतदान. सुबह के 7:30 बज चुके लेकिन अभी मतदाता एक्का दुक्का लोग ही पहुंचे मतदान केंद्र.

07:54 April 26

  • प्रहलाद पटेल ने दमोह में किया मतदान

06:38 April 26

mp election live

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई. जिनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट शामिल हैं. सभी 6 सीटों में सबकी खजुराहो सीट पर नजर टिकी हुई है, यहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं, उनका ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति से मुकाबला होगा. बता दें कि 1999 से कांग्रेस यहां जीत को तरस रही है.

मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.

Last Updated : Apr 26, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.