ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा बंपर जीत की ओर, कांग्रेस के पंजे को नहीं मिला साथ - Lok Sabha Chunav Exit Poll MP

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि किस पार्टी का पलड़ा इस चुनाव में भारी है और इस आधार पर कौन पार्टी सरकार बनाने जा रही है. एमपी की बात करें तो यहां बीजेपी का पलड़ा भारी है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 27 से 29 सीटें मिलना बता रहे हैं. 2019 के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी ने 29 में से 28 सीटों पर विजय पताका फहराई थी. क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े देखें ETV भारत पर.

एमपी के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े
LOK SABHA CHUNAV EXIT POLL MP 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 8:23 PM IST

Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया. ऐसे में अब बारी है 4 जून को घोषित होने वाले रिजल्ट की लेकिन उससे पहले शनिवार को आए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में पूरा हुआ. पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू हुआ और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ. ये चुनाव 543 लोकसभा सीटों के लिए थे. एमपी की बात करें तो यहां 4 चरणों में 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

एमपी के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े

एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. इसमें बीजेपी को 27 सीट मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एक नजर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर.

ETV BHARAT POLL OF THE POLLS
बीजेपी को 27 तो कांग्रेस को मिल सकती हैं 2 सीटें (ETV Bharat)

एमपी में बीजेपी को कहां मिल रही टक्कर

सियासत के जानकारों का कहना है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 5 से 6 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी को चंबल अंचल की मुरैना, भिंड व ग्वालियर में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. विंध्य की बात करें तो यहां सतना, सीधी और रीवा सीटों पर भी फाइट देखी जा रही है. धार, रतलाम और मंडला में भी कांग्रेस को कुछ उम्मीद है. जिन दो सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकलुनाथ से कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद है. मंडला, सतना, रतलाम और शहडोल ये 4 सीट ऐसी हैं जहां बीजेपी को बहुत कड़ी टक्कर मिल रही है. इन 4 सीट के साथ यदि राजगढ़ और छिंदवाड़ा को शामिल किया जाए तो ऐसे 6 सीटों पर कांग्रेस जीत की उम्मीद लगाए है. वैसे कांग्रेस ने 11 जीतों पर जीत का दावा किया है.

एमपी में 4 चरणों में वोटिंग

एमपी में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग हुई. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटों पर तो 7 मई को 8 सीटों पर और फिर 13 मई को 8 सीटों के लिए वोटिंग हुई. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में एमपी में वोटिंग हुई थी.

किस चरण में कहां मतदान

पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले गए. तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान हुआ तो चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई.

किस चरण में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

एमपी के पहले चरण में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 58.59 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण की बात करें तो यहां 66.74% मतदान हुआ और चौथे चरण में 72.05 प्रतिशत वोट डाले गए.

साल 2019 के नतीजों पर नजर

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो एमपी में बीजेपी को 58% वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस को 34.50% और बसपा को 2.38 फीसदी वोट मिले थे. साल 2019 के चुनाव में BJP ने एमपी की 28 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर ही जीती थी. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ जीते थे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में BJP को झटका या कांग्रेस को, देखिए एग्जिट पोल में कौन-कहां से कितना आगे

इंदौर और मुंबई सट्टा बाजार ने निकाली बीजेपी की चीख, कांग्रेस को यकीन नहीं, सीटों का खुला बंटवारा

रतलाम सट्टा बाजार का छप्पर फाड़ रिजल्ट, बीजेपी 400 सीटें पार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? छिंदवाड़ा में ट्विस्ट

बीजेपी ने किया है 400 पार का दावा

एनडीए ने 400 प्लस का टारगेट रखा है. मोदी ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक लक्ष्य की घोषणा की थी. मोदी ने घोषणा की थी, 'अबकी बार 400 पार.' उन्होंने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, पार्टियों का सत्तारूढ़ समूह, 543 संसदीय सीटों वाले सदन में 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगा, जिसमें अकेले भाजपा 370 सीटें जीतेगी.

भारत के 77 वर्षों में केवल एक बार किसी पार्टी या गठबंधन ने 400 से अधिक सीटें जीतीं हैं. 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी को 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं. ऐसे में इस बार देखना होगा कि भाजपा का दावा कितना सच साबित होता है.

7 चरणों में हुआ देश में चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 देश भर में 7 चरणों में आयोजित किया गया. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग हुई. रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा. इससे पहले शनिवार 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के साथ एग्जिट पोल के नतीजे बता रहें है कि कहां किसको कितनी सीटें मिलेंगी.

Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया. ऐसे में अब बारी है 4 जून को घोषित होने वाले रिजल्ट की लेकिन उससे पहले शनिवार को आए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में पूरा हुआ. पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू हुआ और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ. ये चुनाव 543 लोकसभा सीटों के लिए थे. एमपी की बात करें तो यहां 4 चरणों में 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

एमपी के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े

एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. इसमें बीजेपी को 27 सीट मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एक नजर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर.

ETV BHARAT POLL OF THE POLLS
बीजेपी को 27 तो कांग्रेस को मिल सकती हैं 2 सीटें (ETV Bharat)

एमपी में बीजेपी को कहां मिल रही टक्कर

सियासत के जानकारों का कहना है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 5 से 6 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी को चंबल अंचल की मुरैना, भिंड व ग्वालियर में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. विंध्य की बात करें तो यहां सतना, सीधी और रीवा सीटों पर भी फाइट देखी जा रही है. धार, रतलाम और मंडला में भी कांग्रेस को कुछ उम्मीद है. जिन दो सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकलुनाथ से कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद है. मंडला, सतना, रतलाम और शहडोल ये 4 सीट ऐसी हैं जहां बीजेपी को बहुत कड़ी टक्कर मिल रही है. इन 4 सीट के साथ यदि राजगढ़ और छिंदवाड़ा को शामिल किया जाए तो ऐसे 6 सीटों पर कांग्रेस जीत की उम्मीद लगाए है. वैसे कांग्रेस ने 11 जीतों पर जीत का दावा किया है.

एमपी में 4 चरणों में वोटिंग

एमपी में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग हुई. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटों पर तो 7 मई को 8 सीटों पर और फिर 13 मई को 8 सीटों के लिए वोटिंग हुई. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में एमपी में वोटिंग हुई थी.

किस चरण में कहां मतदान

पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले गए. तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान हुआ तो चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई.

किस चरण में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

एमपी के पहले चरण में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 58.59 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण की बात करें तो यहां 66.74% मतदान हुआ और चौथे चरण में 72.05 प्रतिशत वोट डाले गए.

साल 2019 के नतीजों पर नजर

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो एमपी में बीजेपी को 58% वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस को 34.50% और बसपा को 2.38 फीसदी वोट मिले थे. साल 2019 के चुनाव में BJP ने एमपी की 28 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर ही जीती थी. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ जीते थे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में BJP को झटका या कांग्रेस को, देखिए एग्जिट पोल में कौन-कहां से कितना आगे

इंदौर और मुंबई सट्टा बाजार ने निकाली बीजेपी की चीख, कांग्रेस को यकीन नहीं, सीटों का खुला बंटवारा

रतलाम सट्टा बाजार का छप्पर फाड़ रिजल्ट, बीजेपी 400 सीटें पार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? छिंदवाड़ा में ट्विस्ट

बीजेपी ने किया है 400 पार का दावा

एनडीए ने 400 प्लस का टारगेट रखा है. मोदी ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक लक्ष्य की घोषणा की थी. मोदी ने घोषणा की थी, 'अबकी बार 400 पार.' उन्होंने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, पार्टियों का सत्तारूढ़ समूह, 543 संसदीय सीटों वाले सदन में 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगा, जिसमें अकेले भाजपा 370 सीटें जीतेगी.

भारत के 77 वर्षों में केवल एक बार किसी पार्टी या गठबंधन ने 400 से अधिक सीटें जीतीं हैं. 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी को 400 से ज्यादा सीटें मिली थीं. ऐसे में इस बार देखना होगा कि भाजपा का दावा कितना सच साबित होता है.

7 चरणों में हुआ देश में चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 देश भर में 7 चरणों में आयोजित किया गया. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग हुई. रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा. इससे पहले शनिवार 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के साथ एग्जिट पोल के नतीजे बता रहें है कि कहां किसको कितनी सीटें मिलेंगी.

Last Updated : Jun 1, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.