भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने एक माह के अंदर तीसरी बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. इस बार 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. देर रात सामान्य प्रशासन विभाग से इनके ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए. नए आदेश के अनुसार अब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सचिव भरत यादव होंगे. इसके साथ ही अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की भी नए सिरे से नियुक्ति की गई है. इन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है.
मनीष रस्तोगी होंगे पीएस जीएडी
सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को बनाया गया है. अभी तक इस जगह पर विनोद कुमार तैनात थे. विनोद कुमार को प्रशासन अकादमी में महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह विभाग में ओमप्रकाश श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है. उन्हें गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही नवनीत मोहन कोठारी रविंद्र सिंह, तरुण कुमार पिथोड़े के विभाग भी बदले गए हैं.
ALSO READ: |
इनके हो चुके हैं ट्रांसफर
गौरतलब है कि 23 जनवरी को भी 12 आईएएस के ट्रांसफर किए गए थे. डॉ. राजेश राजौरा की जगह संजय दुबे को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रोशन सिंह को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया. बता दें कि 1990 बैच के डॉ.राजेश कुमार राजोरा साढ़े तीन साल तक गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते आ रहे थे. राजौरा अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदाारी निभा रहे हैं. दीपाली रस्तोगी को भी सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था. इससे पहले 1 जनवरी को भी 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे.