मधुबनी: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रह है. ताजा मामला राज्य के मधुबनी जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले की अररिया ओपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 लाख रूपये के गांजा को बरामद किया है.
84 किलो गांजा बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो के डिक्की में रखे 84 किलो गांजा को बरामद कर लिया है. बरामद गांजा का बाजार मूल करीब 12 लाख रूपये है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
सशस्त्र बल ने तस्कर को दबोचा: बताया जा रहा कि एल के मेमोरियल कट के सामने फुलपरास की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. लेकिन सशस्त्र बल ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धवही गांव निवासी स्वर्गीय रामचरण यादव के 45 वर्ष पुत्र राम पुकार यादव के रूप में हुई है.
गांजा के तीन बैग बरामद: वहीं, पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की से तीन बड़े बैग मिले. जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर गांजा था. पुलिस ने गांजा का वजन किया तो कुल 84 किलो मिला, जिसकी कीमत 12 लाख 60 हजार बताया जा रहा है. कार को लौकही से झंझारपुर ले जाया जा रहा था.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से गांजा की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही वरिय अधिकारी को संज्ञान में मामला दिया गया. जिसके बाद एसआई और सशस्त्र बल द्वारा फुलपरास की ओर से आने वाली गाड़ियों का चेकिंग किया गया. इस दौरान सशस्त्र बल ने ड्राइवर को दबोच लिया. जिसके बाद गाजा तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेजा दिया गया है. साथ ही आगे की कारवाई की जा रही है." - बलवंत कुमार, अररिया ओपी प्रभारी
इसे भी पढ़े- Araria Crime : अररिया में ट्रक के तहखाने से 613 किलो गांजा बरामद