ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 31 तक आवेदन का मौका, कितनी योग्यता और आयु जरूरी जानिए - Jobs in Tourism Department - JOBS IN TOURISM DEPARTMENT

मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने आवेदन मांगें हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. Jobs in Tourism Department

Jobs in Tourism Department
Jobs in Tourism Department (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 8:45 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन ने मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन मांगे हैं. ऐसे युवा जिनकी उम्र 40 वर्ष तक है और वह स्नातक पूरा कर चुके हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के लिए शोधार्थियों को पारिश्रमिक के अलावा क्षेत्र भ्रमण के लिए धनराशि का भुगतान भी किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है.





स्नातक में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य : पर्यटन मंत्री ने बताया कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य का अनुभव तथा बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी. चयनित शोधार्थी की संबद्धता अवधि एक वर्ष रहेगी. उपयोगिता व आवश्यकता के हिसाब संबद्धता एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है.

जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम अवधि के दौरान शोधार्थियों द्वारा जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तथा संबंधित पर्यटन विभाग के अधिकारी के पर्यवेक्षण के रूप में कार्य करना होगा. शोधार्थी द्वारा प्रदेश के भ्रमण पर आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के आंकड़ों का संकलन तथा पर्यटकों द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण पर आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा. योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव भी देना होगा. इसके अलावा सौंपे गए अन्य कार्यों को भी करना होगा.


फेलोशिप कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य योजनाओं का मूल्यांकन, संरचना, मेले-महोत्सवों की रूपरेखा तैयार कराने, पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व वृद्धि एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र अंतर्गत योजनाओं की संरचना के कार्यों में पूर्ण सहभागिता का अवसर प्रदान करना है. विभिन्न राज्यों एवं देशों द्वारा की जाने वाली नवीन गतिविधियों का अध्ययन व सुझाव विभाग को प्रस्तुत किए जाने का लक्ष्य है.



लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन ने मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन मांगे हैं. ऐसे युवा जिनकी उम्र 40 वर्ष तक है और वह स्नातक पूरा कर चुके हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के लिए शोधार्थियों को पारिश्रमिक के अलावा क्षेत्र भ्रमण के लिए धनराशि का भुगतान भी किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है.





स्नातक में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य : पर्यटन मंत्री ने बताया कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य का अनुभव तथा बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी. चयनित शोधार्थी की संबद्धता अवधि एक वर्ष रहेगी. उपयोगिता व आवश्यकता के हिसाब संबद्धता एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है.

जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम अवधि के दौरान शोधार्थियों द्वारा जिलाधिकारी, मंडलायुक्त तथा संबंधित पर्यटन विभाग के अधिकारी के पर्यवेक्षण के रूप में कार्य करना होगा. शोधार्थी द्वारा प्रदेश के भ्रमण पर आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के आंकड़ों का संकलन तथा पर्यटकों द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण पर आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा. योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव भी देना होगा. इसके अलावा सौंपे गए अन्य कार्यों को भी करना होगा.


फेलोशिप कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य योजनाओं का मूल्यांकन, संरचना, मेले-महोत्सवों की रूपरेखा तैयार कराने, पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व वृद्धि एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र अंतर्गत योजनाओं की संरचना के कार्यों में पूर्ण सहभागिता का अवसर प्रदान करना है. विभिन्न राज्यों एवं देशों द्वारा की जाने वाली नवीन गतिविधियों का अध्ययन व सुझाव विभाग को प्रस्तुत किए जाने का लक्ष्य है.



यह भी पढ़ें : Tourism Department : यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन शैली व संस्कृति का अनुभव ले सकेंगे पर्यटक, यह है तैयारी

यह भी पढ़ें : World Tourisum Day : दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.