लखनऊ: जिले के मडियांव थाना क्षेत्र के एक सड़क हादसे में युवक की आंख में सरिया घुस गई. गुरुवार शाम युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर जा रहा था. तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. नाले में बाहर निकली सरिया युवक की आंख में घुस गई. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसके साथ सवार दो अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस की मदद से सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार की देर शाम तीन युवक अंकित, प्रदीप और अद्दू दीपावली मनाने अद्दू के घर जा रहे थे. जब यह लोग मडियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र गाजीपुर बलराम स्थित नाले के पास पहुंचे, तो गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. नाले का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से सरिया बाहर निकली हुई थी. जो की अंकित की आंख में घुस गई. प्रदीप और अद्दू भी नाले में गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को बाहर निकाला. युवक की आंख में फंसी सरिया को काटकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, अंकित की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़े-अंबेडकरनगर में भीषण सड़क हादसा; पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
नाला निर्माण करा रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप: स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण करने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. खुली सरिया और बैरिकेडिंग ना होने की वजह से यह हादसा हुआ है. निर्माणाधीन नाले के पास सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं थे. ना ही रिफ्लेक्टर लगाए गये थे. जिसकी वजह से अचानक गाड़ी नाले में गिरने से हादसा हुआ.
ट्रिपलिंग भी हादसे की वजह: परिवहन विभाग लगातार सड़क हादसो को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने के साथ ही नियमों के प्रति जागरूक रहता है. ट्रैफिक पुलिस भी दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सड़कों पर अभियान चलाती है. फिर भी नवयुवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. कल रात भी यही हुआ. पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन नवयुवक सवार होकर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.
घैला चौकी प्रभारी अमित साहू ने बताया, कि प्रदीप और अंकित सीतापुर सिधौली के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वह लखनऊ में ही रहते हैं. अमित और प्रदीप अद्दू के घर जा रहे थे. तभी अचानक यह हादसा हुआ. हम लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया. जहां पर डॉक्टरों की टीम अंकित की सरिया को निकालने के लिए प्रयास कर रही है.
केजीएमयू प्रवक्ता केके सिंह ने बताया, कि गंभीर रूप से घायल अंकित जिसकी आंख के ऊपर से सरिया आर पार निकल गई थी, उसका ऑपरेशन केजीएमयू में किया गया है. अभी अंकित को होश नहीं आया है. होश आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
यह भी पढ़े-रामबन में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल