लखनऊ: राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खारवाल मंगलवार को 'नायक' फिल्म के अनिल कपूर के लुक में नजर आई. मंगलवार की सुबह अचानक लाव लश्कर के साथ महापौर जोन सात के ऑफिस में पहुंच गई. अचानक अपने बीच मेयर को पाकर दफ्तर में मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान महापौर को गृहकर की फाइलों में लापरवाही नजर आई. जिसपर महापौर ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. मेयर इतनी नाराज नजर आई कि उन्होंने मामले की जांच करने के लिए गृहकर का रजिस्टर अपने साथ ले गई.
मेयर ने बताया कि, वह खुद गृहकर से संबंधित मामलों की जांच करेंगे, इसके लिए वह रजिस्टर अपने घर ले गई है. यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले महापौर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इसमें डोर टू डोर कचरा उठाव, सफाई, स्ट्रीट लाइट को लेकर सवाल किए. मेयर के सवालों का कई कर्मचारी अधिकारी जवाब नहीं दे पाए, इस पर मेयर ने उनको जमकर फटकार भी लगाई.
आज जोन 7 में समीक्षा बैठक हुई। इसमें नियमित रूप से फॉगिंग, साफ सफाई, अतिक्रमण प्रमुख रूप से रहा, इसमें सख्ती से काम करने के निर्देश दिए तथा वेडिंग जोन को जल्द से जल्द बनवाया जाए इसके लिए निर्देशित किया। डिजिटल रोड रजिस्टर के लिए चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया। pic.twitter.com/69jI6fqHaI
— Sushma Kharkwal (@Sushma_Kharkwal) November 12, 2024
कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाने के बाद मेयर ने अधिकारियों से निगरानी करने को कहा. इस दौरान मेयर ने कहा कि, ऐसा ना समझना कि अब दोबारा नहीं आऊंगी. एक हफ्ते के अंदर में दोबारा फिर किसी समय भी आ सकती हूं. दोबारा अगर मुझे कार्य में किसी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी मिली तो दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ की प्राइम लोकेशन में LDA दे रहा घर बनाने का मौका; 11 दिसंबर तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन