लखनऊ: काकोरी के एक मदरसा में टीचर ने कक्षा-2 की छात्रा को चैप्टर याद नहीं होने पर कड़ी सजा दी. टीचर ने 12 साल की बच्ची के पहले कपड़े उतारे फिर उसे बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसके बाल पकड़कर सिर सीट पर लड़ा दिया. इससे बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची के बेहोश होने पर मदरसे के अन्य स्टाफ ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी. मदरसा पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए. पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 12 साल की एक बेटी है, वह काकोरी के दारुल फारुकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है. बेटी मारिया मदरसा में पढ़ने गई थी. शिक्षक अब्दुल कारी ने बेटी से एक चैप्टर के बारे में पूछा. बेटी को वह याद नहीं था. इससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने बेटी के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी. पीटने के बाद अब्दुल करीम ने बेटी का कर सीट में लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.
घटना की जानकारी मदरसे के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने फोन करके उनको बेटी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जब बेटी को होश आया तो उसने बताया कि सबक याद न होने पर अध्यापक ने उसकी पिटाई कर सिर सीट से लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. चौकी इंचार्ज काकोरी कस्बा राज बहादुर सिंह ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी मदरसा टीचर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CM योगी के आदेश पर एक्शन: वाराणसी में 94 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 17 डीजे जब्त