लखनऊ: जनवरी 2023 को 22 साल का रब्बानी कतर गया तो था नौकरी करने, लेकिन वहां वह एक ऐसे गिरोह के संपर्क में आया जो सिर्फ सेक्स करने के लिए लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फोटो वीडियो एडिट किए जाते और फिर उसी के जरिए ब्लैकमेलिंग होती.
रब्बानी ने भी इसकी ट्रेनिंग ली और भारत वापस आकर उसने 25 लड़कियों को अपना शिकार बनाया. यूपी एसटीएफ ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूछताछ में उसने अपने काले कारनामों का खुलासा किया है. फिलहाल उसे रिमांड में लेने की तैयारी है, जिससे उससे यह पता किया जा सके कि उसने कितनी लड़कियों को होटल में बुलाकर शोषण किया था.
दसवीं पास रब्बानी बना ब्लैकमेलर: 10वीं पास करने के बाद बाराबंकी के दक्षिणटोला का रहने वाला रब्बानी अपने एक रिश्तेदार की मदद से नौकरी के लिए जनवरी 2023 में कतर गया था. लेकिन, वहां जाकर उसका मन उस नौकरी में कम, एक ऐसे काम में अधिक लगने लगा जिसकी वजह से आज वह सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी STF के शिकंजे में कसा जा चुका रब्बानी कतर में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया जो लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे. वे उनसे पैसे मांगते और उनका शारीरिक शोषण करते थे. रब्बानी भी ऐसा ही करना चाहता था, लिहाजा उसने कतर में ही कंप्यूटर एडिटिंग कॉर्स किया और एक वर्ष बाद जनवरी 2024 में वापस बाराबंकी आ गया.
इंस्टाग्राम पर लड़कियों की रील देख रखने लगा उन्हें पाने की चाह: STF के मुताबिक, पूछताछ में रब्बानी ने बताया कि जब वह इंस्टाग्राम में लड़कियों की प्रोफाइल और रील देखता था तो वह उसे पाने की चाह रखने लगता था. लिहाजा वह इंस्टाग्राम में उन लड़कियों को ढूंढता जो लखनऊ और उसके आसपास के जिलों की रहने वाली होती थी. हालांकि अभी रब्बानी पूरी तरह से एडिटिग के काम को नहीं जानता था. लिहाजा उसने टेलीग्राम के एक ग्रुप को ज्वाइन किया और वहां उसने न्यूड फोटो बनाने की जानकारी निकाली. इसके बाद उसने करीब 25 लड़कियों की न्यूड फोटो तैयार की.
पैसे मांगने का करता था ढोंग, होटल बुलाना होता था मेन टारगेट: एएसपी STF विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, रब्बानी ने लड़कियों की न्यूड फोटो तैयार करने के बाद इंस्टाग्राम में पांच नई प्रोफाइल बनाई और एक एक कर टारगेट की गई लड़कियों को उनके मैसेज box में उनकी न्यूड फोटो भेजने लगा. वह जानता था कि जिन लड़कियों को वह ब्लैकमेल करने जा रहा है, वह ज्यादा पैसा नहीं दे सकती और बचने के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं.
इसलिए आरोपी ब्लैकमेल करने के लिए सबसे पहले पैसों की ही डिमांड करता था. जब लड़किया पैसे देने में असमर्थता जताती थीं तो वह उन्हें होटल के रूम में बुलाता था. एएसपी के मुताबिक, हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि, रब्बानी कितनी लड़कियों से होटल में मुलाकात कर चुका है.
15 साल की बच्ची को ब्लैकमेल करना उसकी गिरफ्तारी का बना कारण: रब्बानी लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मिशन में पूरी तरह सफल हो रहा था. पूछताछ में उसने STF को बताया कि अब तक उसने जितनी भी लड़कियों को ब्लैकमेल किया. किसी ने भी पुलिस न ही अपने परिजनों से इसकी शिकायत की. हालांकि, एक केस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
दरअसल, रब्बानी ने लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की की प्रोफाइल इंस्टाग्राम में देखी थी. इसके बाद उसने उस लड़की की न्यूड फोटो तैयार की और खुद को RJ बता कर उसे भेज दी. मैसेज रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही रब्बानी ने लड़की को उसकी फेक न्यूड फोटो भेज दी और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.
लड़की काफी डर गई और उसने आरोपी को ऐसा करने से मिन्नते करने लगी थी, जिस पर पहले रब्बानी ने पैसों की डिमांड करने का ढोंग रचाया. फिर जब लड़की ने कहा उसके पास पैसे नहीं है तब उसने अपने असली उद्देश्य के तहत लड़की को होटल में बुला किया. हालांकि लड़की ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी और एफआईआर दर्ज कर दी.
एसटीएफ के अनुसार आरोपी एक और लड़की को होटल बुलाने वाला था, उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि उसने कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल किया है और कितनों को होटल बुला चुका है. हालांकि उसके पास से करीब 25 लड़कियों की फेक न्यूड तस्वीरें मिली हैं. पूरी जानकारी निकालने के लिए आरोपी की कोर्ट से पुलिस रिमांड ली जाएगी, जिसके बाद उसके खौफनाक कारनामों की पूरी हिस्ट्री निकल सकेगी.
ये भी पढ़ेंः कतर से कंप्यूटर ट्रेनिंग लेकर आया लखनऊ; लड़कियों के न्यूड फोटो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें कैसे खुली पोल